कांधला से हिंदू नेता का पलायन, कहा- सपा नेताओं, पुलिस के डर से भागा

Update:2016-07-07 01:41 IST

मेरठः शामली जिले के कैराना और कांधला से हिंदू परिवारों के पलायन का मसला अभी शांत नहीं हो सका था कि एक ब्राह्मण नेता ने कांधला से पलायन कर मेरठ में शरण ली है। ब्राह्मण युवजन सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशुतोष पांडेय का आरोप है कि सपा के नेताओं और पुलिस के उत्पीड़न की वजह से वह कांधला छोड़ने को मजबूर हुए हैं। अपनी व्यथा बताते हुए वह कई बार फूट-फूटकर रो पड़े।

सपा नेताओं पर लगाया आरोप

-आशुतोष कांधला के रायजादगान मोहल्ले में रहते थे।

-उनके मुताबिक चेयरमैन हाजी बबला उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहा है।

-हाजी बबला कसाई है और उसके यहां गाय काटी जाती है।

-ब्राह्मण युवजन सभा ने इसका विरोध किया और थाने में शिकायत की, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई।

-बबला के साथ सपा का जिलाध्यक्ष और उसका भाई जावेद सहयोग करता है।

पुलिस पर भी आरोप

-हाजी बबला और जावेद के दबाव में पुलिस ने आशुतोष पर 147 मुकदमे दर्ज किए।

-आशुतोष के मुताबिक ये लोग लगातार उसे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।

-हाजी बबला पर वाट्स एप पर गंदी गालियां देने का भी आरोप लगाया।

-वाट्स एप पर आरोपियों ने धमकी दी कि कांधला से पाकिस्तान तक बहुत बड़ी टीम है।

-आशुतोष ने ये आरोप भी लगाया कि ये सभी मंत्री आजम खान के इशारे पर काम करते हैं।

आशुतोष पर चलाई गई थी गोली

-बीती 18 जून को आशुतोष पर गोली चलाई गई थी, कांधला थाने में तहरीर दी, लेकिन तहरीर बदल दी गई।

-आशुतोष के मुताबिक कांधला से अब तक 64 हिंदू परिवारों ने धमकी की वजह से पलायन किया है।

-उन्होंने कांधला में सांप्रदायिक माहौल खराब होने की बात कही और उच्चस्तरीय जांच की मांग की।

-आईजी, डीआईजी को दिए ज्ञापन में दूसरे जिले की पुलिस से जांच कराने की मांग की है।

Tags:    

Similar News