अश्वेत बच्चे को पहले बताया 'कूलेस्ट मंकी इन द जंगल', अब मांगी माफी

Update: 2018-01-09 09:05 GMT

स्टॉकहोम : अंतर्राष्ट्रीय फैशन रिटेलर कंपनी एचएंडएम ने 'कूलेस्ट मंकी इन द जंगल' की पंचलाइन के साथ स्वेट शर्ट के विज्ञापन में एक अश्वेत बच्चे को लेने को लेकर माफी मांगी है।

ये भी देखें :इंडिगो स्टाफ ने यात्री से की बदसलूकी, एयरलाइन ने मांगी माफी, नौकरी से निकाला

सोशल मीडिया पर सैकड़ों लोगों की आलोचनाओं का सामना करने के बाद कंपनी ने अपने वेबसाइट से विज्ञापन को हटा लिया। हालांकि कंपनी अब भी हूडेड टॉप को ऑनलाइन बेच रही है।

एचएंडएम की प्रवक्ता एना एरिकसन ने कहा, "यह तस्वीर अब सभी एचएंडएम चैनलों से हटा ली गई है और जिस किसी को तकलीफ पहुंची है, उनसे हम माफी मांगते हैं।"







Tags:    

Similar News