BJP को लेकर थरूर का बयान, कहा- 2019 में चुनाव जीतने पर देश को बनाएगी 'हिंदू पाकिस्तान'

Update:2018-07-12 09:38 IST

नई दिल्ली: कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने 2019 लोकसभा चुनाव को लेकर बयान दिया है। थरूर ने कहा है कि अगर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) 2019 लोकसभा चुनाव जीत जाती है तो भारत 'हिंदू पाकिस्तान' बन जाएगा। थरूर ने ये भी कहा कि बीजेपी द्वारा चुनाव जीतने पर में धार्मिक कट्टरता बढ़ जाएगी।

यह भी पढ़ें: मुन्ना बजरंगी मर्डर: डरा सहमा है माफिया जगत, बैरक से नहीं निकले मुख्तार

थरूर ने तिरुवनंतपुरम में एक सभा को संबोधित करते हुए ऐसा कहा। उन्होंने आगे ये भी कहा कि बीजेपी इस बार संविधान को तहस-नहस कर देगी। यही नहीं, लोकसभा चुनाव जीतते ही बीजेपी नए संविधान का निर्माण करेगी, जिसमें अल्पसंख्यकों के अधिकारों का कोई सम्मान नहीं होगा। ऐसे में भारत पाकिस्तान बन जाएगा।

थरूर ने सभा को संबोधित करते हुए ये भी कहा कि नए संविधान के बाद भारत वो देश नहीं रह जाएगा, जिसकी आजादी के लिए गांधी, जवाहर लाल नेहरू, मौलाना अबुल कलाम आज़ाद और बाकी स्वतंत्रता सेनानियों ने लड़ाई लड़ी थी। वहीं, अब थरूर के इस बयान के बाद बीजेपी ने इसपर ऐतराज जताया है। बीजेपी का कहना है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इसके लिए उनसे माफ़ी मांगें।

Tags:    

Similar News