सेना ने एलओसी पर घुसपैठ का प्रयास नाकाम किया, आतंकी ढेर

Update:2017-07-23 13:57 IST

श्रीनगर : जम्मू एवं कश्मीर के माछिल सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर रविवार को सेना ने घुसपैठ के प्रयास को नाकाम कर दिया और एक आतंकवादी को मार गिराया।

ये भी देखें: जेवर गैंगरेप: पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, एनकाउंटर के बाद 4 आरोपी गिरफ्तार

रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता राजेश कालिया ने कहा, "आज (रविवार) नियंत्रण रेखा पर कुपवाड़ा जिले के माछिल सेक्टर में एक आतंकवाद मारा गया, जहां सेना ने घुसपैठ का एक प्रयास नाकाम कर दिया।"

ये भी देखें: मायावती के इस्तीफे के बाद BSP दिखा रही दम, ले सकती हैं चौंकाने वाला फैसला

उन्होंने कहा, "घुसपैठ की कोशिश करने वाले आतंकवादियों के खिलाफ क्षेत्र में अभियान अब भी जारी है।"

ये भी देखें: चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय: 2 अगस्त से ऑनलाइन भरे जाएंगे बैक परीक्षा फॉर्म

श्रीनगर में आतंकवादियों के 3 ओवरग्राउंड वर्कर गिरफ्तार

पुलिस ने रविवार को श्रीनगर में आतंकवादियों के तीन ओवरग्राउंड वर्कर्स (ओडब्लयूजी) को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से एक एके-47 राइफल भी बरामद की गई है।

पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि श्रीनगर के तेंगपोरा (बटमालू) इलाके में आतंकवादियों के तीन ओवरग्राउंड वर्कर्स को गिरफ्तार कर लिया।

सूत्रों ने कहा, "उन्हें उस समय गिरफ्तार किया गया, जब वे एक कार से जा रहे थे। इन ओडब्ल्यूजी से एक एके-47 राइफल भी बरामद की गई है।"

ऐसे ओवरग्राउंड वर्कर्स आतंकवादियों के आंख, नाक, कान की तरह काम करते हैं। सुरक्षा बलों के अनुसार ओडब्ल्यूजी आतंकवादियों के लिए छिपने के ठिकाने, हथियार आदि मुहैया कराते हैं और सुरक्षा बलों की गतिविधियों पर नजर रखते हैं, ताकि आतंकवादियों को सुरक्षा बलों के धरपकड़ और तलाशी अभियानों की सूचना दे सकें।

Tags:    

Similar News