मोदी ने पूरा किया वादा, घर में घुसकर लिया उरी अटैक का बदला, बौखला गया PAK

Update:2016-09-29 12:37 IST

(सर्जिकल स्‍ट्राइक के बाद CCS (कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्‍योरिटी) की मीटिंग लेते पीएम मोदी )

नई दिल्‍लीः एलओसी पर पाकिस्‍तान लगातार सीज फायर का उल्‍लंघन कर रहा है। सीमा पर आतंकी घुसपैठ बढ़ रही है। इसको लेकर सेना ने एलओसी पार करके सर्जिकल स्‍ट्राइक किया है। भारतीय सेना ने पाक की सीमा में घुसकर आतंकियों के 7 ठिकानों पर एक साथ हमला बोला इसमें करीब 35 आतंकी मारे गए हैं। NSA डोभाल के नेतृत्‍व में इस पूरे ऑपरेशन को अंजाम दिया गया है।

डीजीएमओ लेफ्टिनेंट जनरल रनवीर सिंह ने गुरुवार को इसकी जानकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी। उन्होंने बताया, ''सर्जिकल स्‍ट्राइक का उद्देश्‍य आतंकियों को भारत की सीमा में घुसने से पहले मार गिराने का था।'' वहीं पाक मीडिया के मुताबिक, पाकिस्‍तान ने इस हमले को स्‍वीकार किया है। उन्होंने कहा कि इसमें पाक सेना के 2 जवान मारे गए हैं।

सेना के ऑपरेशन के बाद घबराए पाकिस्‍तान ने बीएसएफ के रजौरी और बारामूला पोस्‍ट पर फायरिंग की है। हांलाकि इसमें किसी के भी हताहत हाेने की कोई खबर नहीं है । इसके बाद से सारे बीएसफ पोस्‍ट पर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। दुबारा फायरिंग की आशंका के चलते बीएसएफ जवानों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं।

होम मिनिस्टर राजनाथ सिंह ने अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर 10 किमी तक पंजाब के गांवों को खाली कराने के आदेश दे दिए हैं। बार्डर के पास के सभी स्‍कूलों को बंद करने के आदेश दे दिए गए हैं। गुरुवार को बाघा बॉर्डर पर होने वाली बीटिंग रीट्रीट और ज्‍वाइंट ड्रील को भी कैंसिल कर दिया गया है। सर्जिकल स्‍ट्राइक के बाद पीएम मोदी CCS (कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्‍योरिटी) की मीटिंग ले रहे थे वो खत्‍म हो गई है। राजनाथ सिंह जल्‍द जैसलमेर का दौरा करेंगे।

हमले के बाद नवाज शरीफ ने क्‍या कहा

-भारतीय आर्मी के सर्जिकल स्‍ट्राइक के बाद नवाज शरीफ की बौखलाहट सामने आई है।

-नवाज ने इस हमले की निंदा की है।





डीजीएमओ रनवीर सिंह ने क्‍या कहा

-बुधवार को पक्‍की जानकारी मिली थी कि कुछ आतंकी एलओसी पार कर भारत में घुसने की फिराक में हैं।

-इसके बाद सेना ने सर्जिकल स्‍ट्राइक किया और पाक की सीमा में घुसकर कई आतंकियों को मार गिराया है।

-सर्जिकल स्‍ट्राइक का उद्देश्‍य आतंकियों को खत्‍म करना था।

-इस सर्जिकल स्‍ट्राइक से आतंकियों को काफी नुकसान हुआ है।

-फिलहाल, इस ऑपरेशन को अब समाप्‍त कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें... उरी में शहीद जवान की पत्‍नी ने कहा-अमेरिका की तरह PAK में घुसकर हाफिज को मारे भारत



और क्‍या कहा है डीजीएमओ ने

-मैंने इस ऑपरेशन की जानकारी पाकिस्‍तान को दे दी थी।

-इस ऑपरेशन का उद्देश्‍य सिर्फ आतंकियों को मार गिराने का था।

-मैं पाक सेना से उम्‍मीद करता हूं की वो हमारी इस मुहिम का साथ दें और आतंकियों को मार गिराने में मदद करें।

-डीजीएमओ ने कहा कि जनवरी 2004 में पाक ने आश्वासन दिया था कि वह अपनी जमीन का इस्तेमाल आतंक के लिए नहीं करेगा।

-इसके बाद भी आतंकी पाक सीमा से भारत में शामिल होने की कोशिश करते रहे हैं।

आगे की स्‍लाइड पर भारतीय जवानों ने कैसे दिया इस ऑपरेशन को अंजाम...

भारतीय जवानों ने कैसे दिया इस ऑपरेशन को अंजाम

-हेलीकॉप्‍टकर से पाक सीमा में भारतीय जवान उतरे थे।

-भारतीय जवानों ने पाक सीमा में करीब 2 किमी अंदर जाकर इस हमले को अंजाम दिया है।

-जवानों ने पाक आतंकियों के 7 ठिकानों को तबाह कर दिया गया है इसमें 35 आतंकियों को मारा गया है।

यह भी पढ़ें... UN में बोलीं सुषमा- पाक से की दोस्ती की कोशिश, बदले में मिला पठानकोट और उरी

-5 जगहों पर सेना ने एक साथ हमला बोला।

-बुधवार की रात 12:30 बजे से लेकर 4:30 बजे तक यह ऑपरेशन चला।

-आॅपरेशन को अंजाम देने के बाद सेना वापस भारत लौट आई है।

-इस आॅपरेशन में भारतीय जवान बिल्‍कुल सुरक्षित हैं।

-240 मिनट तक सर्जिकल स्ट्राइक चला।

-100 कमांडो ने 7 ठिकानों पर हमला बोला, 35 आतंकी ढेर।

आगे की स्लाइड में पढ़ें क्या होता है सर्जिकल स्ट्राइक ?

क्या है सर्जिकल स्ट्राइक ?

-सर्जिकल स्ट्राइक में अपने लक्ष्य में सरप्राइज अटैक यानी अचानक हमला किया जाता है।

-जिससे सामने वाले को किसी भी तरह की कार्रवाई का कोई मौका नहीं मिल पाता है ।

-यह सर्जिकल स्ट्राइक ऑपरेशन सेना द्वारा किया जाने वाला एक नियंत्रित हमला होता है।

-जिसमें किसी खास इलाके में पहले से तय विशेष ठिकाने पर हमला करके उसे खत्म किया जाता है।

-इससे सेना द्वारा बड़े पैमाने पर उस इलाके में बर्बादी को रोका जाता है।

-सर्जिकल स्ट्राइक में विशेष तरीके से अटैक करने के तरीके को डिजाइन किया जाता है।

-सेना द्वारा किए गए इस सर्जिकल स्ट्राइक ऑपरेशन में सिविलियन इलाके को कोई हानि नहीं होती है।

-इसका कारण यह है कि यह ऑपरेशन सिर्फ दुश्मनों के ठिकानों तक की नियंत्रित रहता है।

पिछले साल भी भारतीय सेना ने किया था सर्जिकल स्ट्राइक

भारतीय सेना द्वारा म्यांमार में पिछले साल किया गया सर्जिकल स्ट्राइक इसका सबसे बेहतर उदाहरण है। वहां भारतीय सेना के 70 जवानों ने म्यांमार में घुसकर 40 मिनट के अंदर 38 नगा विद्रोहियों को मार गिराया था। इस ऑपरेशन में 7 विद्रोही घायल हुए थे। गौरतलब है की अमेरिका ने भी सर्जिकल स्ट्राइक ऑपरेशन के तहत ओसामा बिन लादेन को मार गिराया था।

आगे की स्‍लाइड में पढ़ें सेना के इस ऑपरेशन के बाद कांग्रेस और 'आप' ने क्‍या कहा...

कांग्रेस प्रदेश अध्‍यक्ष राजबब्‍बर ने क्‍या कहा

-यूपी प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राज बब्बर ने आर्मी के इस सर्जिकल ऑपरेशन पर खुशी जाहिर की है।

-उन्होंने कहा,'' पूरा देश फौज के साथ खड़ा है। यह कोई राजनीतिक विषय नहीं है।

-पाकिस्तान को इस तरह का करारा जवाब देना जरूरी था। हमारी फौज हमेशा से सक्षम रही है और रहेगी।

-मैं कहूंगा कि पार्टी ने नहीं, देश की आर्मी ने पाक को माकूल जवाब दिया है।'

यह भी पढ़ें... उरी हमले को लेकर बरसे मोदी : बेकार नहीं जाएगी शहादत, अपना घर संभाले पाकिस्तान

केजरीवाल ने भी दिया साथ

-दिल्‍ली के सीएम अरविंद केजरीवा ने सेना के इस ऑपरेशन पर खुशी जाहिर की है

-उन्‍होंने इस कार्रवाई को अच्‍छा कदम बताया है

-सूचना प्रसारण मंत्री वैंकेया नायडू ने सर्जिकल ऑपरेशन पर कहा,''पाक ने अपना वादा नहीं निभाया। हमने बात की सभी -कोशिश की, लेकिन इसके बावजूद पाकिस्तान आतंकवाद को समर्थन देता रहा। पीएम मोदी के हाथ में देश सुरक्षित है। आर्मी ने पाक को करारा जवाब दिया है। ''

आगे की स्‍लाइड में देखें उरी अटैक के बाद पीएम मोदी ने देश से क्‍या किया था वादा...

Full View

आगे की स्लाइड में सुनिए, पाकिस्तान को कैसे सुनाई थी मोदी ने खरी-खरी...

Full View

Tags:    

Similar News