प्रभु की ट्रेन में इंटरनेशनल पैरा एथलीट को मजबूरी में ट्रेन के फर्श पर सोना पड़ा

इंटरनेशनल टूर्नामेंट में मेडल जीत चुकीं पैरा एथलीट सुवर्णा राज ने आरोप लगाया है कि उन्हें ट्रेन की अपर बर्थ अलॉट की गई। जिससे उन्हें जमीन पर सोना पड़ा।

Update:2017-06-11 15:05 IST

नई दिल्ली: इंटरनेशनल टूर्नामेंट में मेडल जीत चुकीं पैरा एथलीट सुवर्णा राज ने इंडियन रेलवे पर आरोप लगाया है। उनका कहना है कि वह शनिवार (10 जून, 2017) रात 8:45 बजे गरीब रथ एक्प्रेस से नागपुर से दिल्ली आ रही थी। इस दौरान उन्हें ट्रेन की अपर बर्थ अलॉट की गई थी जिसे बदलने के लिए टीटीई से कई बार कहा लेकिन उन्होंने हर इसे अनसुना कर दिया और मेरे सवाल का कोई जवाब नहीं दिया। इससे उन्हें ट्रेंन में फर्श पर सोने के लिए मजबूर होने पड़ा।

सुवर्णा ने कहा कि पूरे सफर में करीब उन्होंने 10 बार टीटीई को बर्थ बदलने के लिए कहा। बता दें कि बचपन में पोलियो इंफेक्शन की वजह से सुवर्णा 90% डिसेबल हो गईं। व्हीलचेयर पर रहते हुए कभी हार नहीं मानी और टेबल टेनिस प्लेयर बनीं। 2013 में थाईलैंड के पैरा टेबल टेनिस ओपन में दो मेडल अपने नाम किए थे। 2014 में उन्होंने साउथ कोरिया में पैरा एशियन गेम्स में भी हिस्सा लिया था।

सुवर्णा का कहना है कि वह रेल मंत्री सुरेश प्रभु से मिलना चाहती हैं वह रेल मंत्री से मिलकर बताना चाहती हैं कि इंडियन रेलवे में यात्रा के दौरान कितनी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। आम इंसान तो दूर विकलांगों को भी काफी परेशानियां सहन करनी पड़ती है।

Tags:    

Similar News