जाकिर नाईक का करीबी गिरफ्तार, IRF का पीआरओ है अर्शीद कुरैशी

Update: 2016-07-21 18:29 GMT

मुंबईः महाराष्ट्र और केरल पुलिस की एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (एटीएस) ने गुरुवार को इस्लामिक प्रचारक जाकिर नाईक के करीब अर्शीद कुरैशी को गिरफ्तार कर लिया। अदालत ने उसे 25 तारीख तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है।

क्या है मामला?

-अर्शीद कुरैशी जाकिर के इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन (आईआरएफ) का पीआरओ है।

-उसके खिलाफ केरल के कोच्चि में कई केस दर्ज हैं।

-महाराष्ट्र और केरल पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में हुई गिरफ्तारी।

-नवी मुंबई से गिरफ्तार किया गया है अर्शीद कुरैशी।

जाकिर नाईक पर भी लगे हैं आरोप

-ढाका आतंकी हमले के बाद जाकिर नाईक पर भी आरोप लगे हैं।

-आतंकियों को अपने प्रचार के जरिए प्रभावित करने का आरोप है।

-जाकिर नाईक के वीडियो की केंद्रीय जांच एजेंसियां भी जांच कर रही हैं।

-जाकिर अभी सऊदी अरब में है और इस साल न लौटने की बात कह चुका है।

Tags:    

Similar News