Lucknow News: पत्रकार राघवेन्द्र बाजपेई हत्यकांड पर विपक्ष ने प्रदेश की कानून-व्यवस्था पर उठाए सवाल: बीजेपी सरकार के जीरो टॉलरेंस की खुली पोल: अखिलेश
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जारी अपने एक बयान में प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए बीजेपी सरकार पर तीखा हमला बोला है।;
Lucknow News: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जारी अपने एक बयान में प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए बीजेपी सरकार पर तीखा हमला बोला है। अखिलेश ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सरकार ने प्रदेश लॉ एण्ड ऑडर को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया है। भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार का ऐसा आलम है कि पत्रकारों को धमकियां मिल रही हैं। हाल ही में सीतापुर में भ्रष्टाचार का पर्दाफाश करने वाले पत्रकार राघवेन्द्र बाजपेई की हत्या कर दी गई। यह घटना बीजेपी सरकार के जीरो टॉलरेंस की पोल खोलती है और साबित करती है कि इस सरकार में कोई भी सुरक्षित नहीं है।
भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने पर मिलती हैं धमकियां: अखिलेश
अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी सरकार झूठ और लूट को बढ़ावा दे रही है, जबकि सच बोलने वाले पत्रकारों को धमकियां दी जाती हैं और उन्हें प्रताड़ित किया जाता है। यदि कोई पत्रकार या व्यक्ति सरकार के भ्रष्टाचार पर सवाल उठाता है, तो उसे तरह-तरह से प्रताड़ित किया जाता है और फर्जी मुकदमे लगाकर जेल में डाल दिया जाता है।
अपराध पर भाजपा सरकार का झूठा दावा
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने यह कहा कि बीजेपी सरकार के भ्रष्टाचार और अपराध पर सभी दावे झूठे हैं। अपराधी सरकार की नाक के नीचे बेखौफ घूम रहे हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि 2027 में जनता भाजपा सरकार को हटा कर राज्य को इस जंगलराज से मुक्ति दिलाएगी। वहीं अपना दल कमेरावादी की नेता पल्लवी पटेल ने भी प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की है।
सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और पूर्व मंत्री अजय राय ने राघवेन्द्र बाजपेई की हत्या पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि यह घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि राघवेन्द्र बाजपेई एक साहसी पत्रकार थे, जो लगातार धान खरीद में हो रही गड़बड़ियों को उजागर कर रहे थे। अजय राय ने सरकार से मांग किया कि राघवेन्द्र बाजपेई के हत्यारों को तत्काल गिरफ्तार किया जाए और उनके परिवार को एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता दी जाए।
चंद्रशेखर आजाद ने भी प्रदेश की कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल
इस हत्या को लेकर नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद ने योगी सरकार पर सवाल उठाए हैं। नगीना सांसद चंद्रशेखर आजद ने एक्स पर लिखा-" उत्तर प्रदेश में जंगलराज – अब पत्रकार भी असुरक्षित!सीतापुर जिले के इमलिया सुल्तानपुर थाना क्षेत्र में दैनिक जागरण में कार्यरत पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की दिनदहाड़े हत्या अत्यंत दुखद और दण्डनीय। घटना यह साबित करती है कि उत्तर प्रदेश में अपराधी शासन से भी ज्यादा ताकतवर हो चुके हैं। जब लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर दिनदहाड़े गोलियां बरसाई जा रही हैं, तो आम नागरिकों की सुरक्षा की क्या उम्मीद की जाए।