यूपी पहुंची जाट आरक्षण की लपटें, NH-24,58 और यमुना एक्सप्रेस किया जाम

Update: 2016-02-21 10:46 GMT

मुज़फ्फरनगर : जाट आरक्षण की लपटें हरियाणा से यूपी तक पहुंच चुकी है। रविवार को वेस्टर्न यूपी में आंदोलन का खासा असर दिखा। नेशनल हाईवे 24, यमुना एक्सप्रेस वे को जाम कर दिया गया। मुजफ्फरनगर, मेरठ, सहारनपुर, गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा में जगह-जगह प्रदर्शन हुआ। हालांकि, कहीं से हिंसा की कोई सूचना नहीं मिली है।

यूपी के कई मार्ग बंद

जाट आरक्षण आंदोलन के समर्थन में शनिवार को सर्व खाप मुखियाओं और भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) ने पंचायत कर उत्तर प्रदेश बंद का एलान किया था। इसी क्रम में रविवार को प्रदर्शनकारियों ने दिल्ली-देहरादून राजमार्ग (NH 58 ) को दो घंटों के लिए बंद कर दिया। मुज़फ्फरनगर के मुख्य मार्ग, खतौली बाईपास, बड़ौत बागपत रोड, मंसूरपुर हाइवे सहित जगह-जगह जाम लगाया गया।

 

कहां क्या हुआ

- दिल्ली-देहरादून मार्ग दो घंटे के लिए बंद।

- वाहनों की रफ़्तार थमी, दिखी वाहनों की लंबी कतारें।

- यात्रियों को जाम खुलने तक इंतजार करना पड़ा।

- इमरजेंसी वाहनों से कोई जोर-जबरदस्ती नहीं की गई।

- भाकियू के चौधरी राकेश टिकैत समर्थकों के साथ मंसूरपुर हाइवे पर बैठे रहे।

- टिकैत ने बीजेपी सांसद राजकुमार के निलंबन की मांग की।

डीजीपी जावीद एहमद ने newztrack से बात करते हुए कहा कि सभी जगहों से जाम खुलवा दिया गया है। आज किसी भी तरह की अप्रिय घटना की खबर नहीं आई। प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा। आईजी मेरठ जोन से कानून व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने को कहा गया है, ताकि लोगों को किसी परेशानी ना हो।

Tags:    

Similar News