15 हजार लोगों ने दी धर्म परिवर्तन की धमकी, प्रशासन मनाने में जुटा

Update: 2016-07-24 14:23 GMT

मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश में कांवड यात्रा के दैरान डीजे बजाने पर लगे प्रतिबंध के विरोध में करीब 15 हजारों कांवरियों ने शनिवार को मुरादाबाद में जिला अधिकारी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया था। कांवरियों ने जिलाधिकारी से मिल कर 24 घंटे में कांवर यात्रा में डीजे पर लगी पाबन्दी हटाने की मांग की है। कांवरियों ने कहा कि उनकी मांग न मानी गई तो वे धर्म परिवर्तन करेंगे। इसके बाद से प्रशासन उन्हें मनाने में जुटा है।

कांवरियों की धमकी

-प्रदर्शनकारी कांवरियों का आरोप है की देश में उन्हें धार्मिक कार्यक्रम नहीं करने दिए जा रहे हैं।

-कांवड़ियों ने कहा कि ऐसे में उनके सामने एक ही विकल्प है की वे धर्म परिवर्तन कर लें।

-कावरियों ने उत्तर प्रदेश के शहरी विकास मंत्री आज़म खान से अपील की है कि वो उन्हें आकर इस्लाम धर्म में सामिल करें।

प्रशासन का प्रतिबंध

-प्रशासन ने सुरक्षा के नाम पर कांवड़ यात्रा के दौरान डीजे ले जाने और बजाने पर प्रतिबंध लगा दिया है।

-कांवड़िये इसे हिन्दुओं की आस्था के साथ खिलवाड़ और साजिश बता रहे हैं।

-कांवड़ियों ने कहा कि इसके पीछे प्रदेश के मंत्री आजम खान का हाथ है और उनके इशारे पर अधिकारी चुप्पी साधे बैठे हैं।

-सावन के पहले सोमवार से पहले प्रदर्शन और धर्म परिवर्तन की धमकी से प्रशासन के होश उड़े हुए हैं।

 

केंद्रीय मंत्री का बयान

-मुरादाबाद के बिलारी विधानसभा में केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने कहा कि डीजे धर्म और संगीत से जुड़ा है

-बालियान ने कहा कि यूपी सरकार इससे पहले भी डीजे पर प्रतिबंध लगाने की कोशिश कर चुकी है, लेकिन असफल रही थी

-बालियान ने कहा कि बीजेपी इस प्रतिबंध का विरोध करेगी और डीजे पर रोक लगाना यूपी सरकार के वश की बात नहीं है।

Tags:    

Similar News