सहारनपुर: कांवड़ मेले के लिए पुलिस प्रशासन ने लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। हरिद्वार, रुड़की, मुजफ्फरनगर के साथ ही सहारनपुर में भी रूट डायवर्जन प्लान 21 जुलाई से लागू हो जाएगा। 21 जुलाई से भारी वाहनों के लिए रास्ते बंद कर दिए जाएंगे और 28 जुलाई से मुख्य कांवड़ मार्ग (देहरादून-अंबाला हाईवे) को छोटे-बड़े सभी वाहनों के लिए बंद कर दिया जाएगा।
यह निर्णय सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में कांवड़ यात्रा की तैयारियों को लेकर हुई मीटिंग में लिया गया। इस मौके पर डीएम पवन कुमार और एसएसपी प्रदीप कुमार ने तैयारियों का जायजा लेते हुए सभी विभागों के मुखिया को समय पर अपने कार्य पूरे कर लेने के निर्देश दिए। इस मौके पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों समेत अन्य लोग मौजूद थे।
वहीं कांवड़ यात्रा में डीजे बजाने के संबंध में कमिश्नर एमपी अग्रवाल ने कहा कि कांवड़ यात्रा में डीजे बजाने संबंधी अभी तक उनके पास कोई आदेश नहीं आया है। कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखना हमारी पहली प्राथमिकता है। कानून व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए डीजे बजाने या न बजाने को लेकर शासनादेश के अनुसार निर्णय लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें ... साध्वी प्राची की चुनौती- कांवड़ यात्रा में बजेगा डीजे, दम है तो रोक लो
ये दिए गए निर्देश
-कांवड़ियों के साथ अधिकारियों और कर्मचारियों का व्यवहार सौम्य रहे।
-कांवड शिविर संचालक अग्नि शमन विभाग से भी एनओसी जरूर ले लें।
-कांवड शिविर संचालक कोई नई परंपरा न शुरु करें।
-स्वास्थ्य विभाग शिविरों में एम्बुलेंस और दवाओं का पूरा इंतजाम रखें।
-जिले की सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त कर दें और जर्जर तार बदल दें।
-कांवड मार्ग पर पड़ने वाले भांग और गूलर के पेड़ों की छंटाई कर ली जाए।
-शिवालयों के आस-पास सफाई और पीने के पानी की उचित व्यवस्था की जाए।
-कांवड मार्ग पर नहर, नदी के किनारे गोताखोरों की व्यवस्था की जाए।
-कांवड मार्ग पर नियमित रूप से मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारी दौरा करते रहें।