Amanatullah Khan: AAP विधायक अमानतुल्लाह खान की गिरफ़्तारी पर कोर्ट ने लगाई रोक, पुलिस जांच में शामिल होने का दिया निर्देश
Amanatullah Khan: अमानतुल्लाह खान को कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। दरअसल कोर्ट ने उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगा दिया है।;
Amanatullah Khan:
Amanatullah Khan: आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक अमानतुल्लाह खान को कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है। इसके साथ ही अदालत ने अमानतुल्लाह को पुलिस की जांच में शामिल होने को कहा है। जानकारी के लिए बता दें कि आप विधायक के ऊपर यह आरोप लगा है कि उन्होने सरकार काम में रुकावट डाली है। और इसके अलावा उन्होंने हिरासत में लिए गए एक शख्स को भगाने में मदद की है। जिसके बाद उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। जिसपर अमानतुल्लाह खान ने कोर्ट में अग्रिम जमानत की याचिका दायर की थी। जिसपर आज कोर्ट ने राहत देते हुए अपना फैसला सुनाया है।
बता दें कि कोर्ट में कार्यवाही के समय सरकारी वकील ने कहा कि तब तक अमानतुल्लाह खान को इलाके से तड़ीपार किया जाए। क्योंकि लॉ एंड आर्डर की स्थिति जरूर पैदा होगी। इसपर विधायक के वकील ने कहा कि मै वहां का एमएलए और वहीं का रहने वाला हूँ। मै वहां से दूर कैसे जा सकता हूँ। आप एमएलए ने राउज एवेन्यू कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी। जिसपर सवाल करते हुए कोर्ट ने कहा कि आप इतने दिनों तक क्या कर रहे थे। अग्रिम जमानत की अर्जी देने में इतनी देर क्यों की?
जानें पूरा मामला
सोमवार को जामिया नगर में पुलिस दल पर हमले मामले में दिल्ली पुलिस ने आप विधायक अमानतुल्लाह खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। एफआईआर में कहा गया कि विधायक की अगुवाई में पुलिस दल के सामने भीड़ आई। उस भीड़ ने हत्या के प्रयास में बंद एक दोषी को पुलिस हिरासत से भागने में मदद की है। मामले पर बोलते हुए वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि कथित घटना उस समय घटी जब दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने शाहबाज खान नामक उक्त आरोपी को गिरफ्तार करने की कोशिश की। उन्होने यह भी बताया कि इस दौरान अमानतुल्लाह के समर्थक पुलिस दल से भिड़े और हिरासत में कैद शाहबाज भागने में कामयाब रहा।