Dalai Lama Z category security: बौद्ध धर्म गरु को मिली Z श्रेणी की सुरक्षा, चीन समर्थित खतरों को देखते हुए लिया गया कदम
Dalai Lama (Photo: Social Media)
Dalai Lama Z category security: गृह मंत्रालय ने बौद्ध धर्म के सर्वोच्च आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा को Z श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की है। सूत्रों के अनुसार, IB की थ्रेट रिपोर्ट के आधार पर यह फैसला लिया गया है। इस सुरक्षा कवर के तहत 89 वर्षीय दलाई लामा को कुल 33 सुरक्षाकर्मी मिलेंगे, जिनमें सशस्त्र स्टैटिक गार्ड, निजी सुरक्षा अधिकारी (PSO), शिफ्ट में तैनात कमांडो, प्रशिक्षित ड्राइवर और निगरानी कर्मी शामिल होंगे।
कैसे होगी सुरक्षा व्यवस्था?
• 10 सशस्त्र स्टैटिक गार्ड उनके आवास पर तैनात रहेंगे।
• 6 राउंड-द-क्लॉक PSO सुरक्षा में तैनात होंगे।
• 12 कमांडो तीन शिफ्ट में सशस्त्र अनुरक्षण करेंगे।
• 2 शिफ्ट वॉचर्स और 3 प्रशिक्षित ड्राइवर हर समय ड्यूटी पर रहेंगे।
1959 से भारत में रह रहे हैं दलाई लामा
तिब्बत में चीनी शासन से भागने के बाद, दलाई लामा 1959 से भारत में शरण लिए हुए हैं। उनके वैश्विक प्रभाव और तिब्बत के संवेदनशील भू-राजनीतिक तनावों को देखते हुए, भारत सरकार उन्हें उच्च स्तरीय सुरक्षा मुहैया कराती है। खुफिया रिपोर्टों के मुताबिक, चीन समर्थित समूहों समेत कई संस्थाओं से उनके जीवन को संभावित खतरा बताया गया है, जिसके चलते उनकी सुरक्षा भारत की सर्वोच्च प्राथमिकता बनी हुई है।
भारत में सुरक्षा व्यवस्था के प्रकार
भारत में विशेष व्यक्तियों को सरकार द्वारा अलग-अलग सुरक्षा श्रेणियां दी जाती हैं, जिनमें X, Y, Y+, Z और Z+ शामिल हैं। सुरक्षा श्रेणी बढ़ने के साथ सुरक्षा खर्च भी बढ़ता है।
• अनुमान के मुताबिक, Z+ श्रेणी की सुरक्षा पर हर महीने 15-20 लाख रुपये खर्च होते हैं।
• SPG सुरक्षा केवल प्रधानमंत्री को दी जाती है, जो एक विशेष सुरक्षा बल द्वारा प्रदान की जाती है।