तिरुवनंतपुरम/लखनऊः केरल देश का पहला ऐसा राज्य बन गया है, जहां पिज्जा, बर्गर, पास्ता, टेकोस और सैंडविच खाने पर फैट टैक्स चुकाना होगा। शुक्रवार को विधानसभा में पेश बजट में इसका ऐलान किया गया। इस बीच, खबर ये है कि यूपी में भी फैट टैक्स लगाया जा सकता है। बता दें कि दुनिया में जापान समेत कई देश हैं, जहां जंक फूड पर फैट टैक्स देना होता है।
कितना देना होगा फैट टैक्स?
-केरल के वित्त मंत्री थॉमस ने फैट टैक्स लगाने का ऐलान किया है।
-ब्रांडेड रेस्तरां में जंक फूड परोसने पर सरकार को 14.5 फीसदी फैट टैक्स देना होगा।
-ये फैट टैक्स इस तरह मैकडॉनल्ड और पिज्जा हट पर भी लागू होगा।
-केरल सरकार इस टैक्स से हर साल 10 करोड़ रुपए खजाने में भरेगी।
क्यों लगाया फैट टैक्स
-राज्य सरकार के मुताबिक फैट टैक्स से लोगों में जंक फूड खाने की आदत कम होगी।
-जापान, डेनमार्क और हंगरी में जंक फूड खाने पर फैट टैक्स देना होता है।
-दुनिया के कई देशों में ये टैक्स लगाने के बारे में सरकारें विचार कर रही हैं।