लखनऊ: मथुरा में हुई हिंसा को लेकर यूपी बीजेपी के अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश सरकार पर बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं। मौर्य का आरोप है कि मथुरा में पुलिस अफसरों का कत्ल करने वाले दंगाइयों को यूपी के ताकतवर कैबिनेट मंत्री और सीएम अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल यादव का संरक्षण हासिल था।
केशव मौर्य ने लगाए गंभीर आरोप
-मौर्या ने कहा कि शिवपाल के संरक्षण की वजह से ही दंगाइयों ने खून की होली खेली।
-इसी वजह से वह पुलिस अफसरों पर भी गोलियां बरसाने में भी नहीं हिचके।
-मौर्य ने कहा, आंदोलन की अगुवाई करने वाला भू माफिया हैं और उसे यूपी के मंत्री शिवपाल यादव का संरक्षण हासिल था।
-केशव के मुताबिक यूपी में अब कानून का राज नहीं रह गया है और कानून व्यवस्था बदतर हो चुकी है।
-सरकारी संरक्षण में यूपी में इससे बड़ी घटना इससे पहले कभी नहीं हुई।
ये भी पढ़ें ...योगी बोले- गोहत्यारों को 40-60 और शहीदों को 20 लाख की सरकारी भीख
बीजेपी कर सकती है आंदोलन
-सीएम अखिलेश को इस मामले में उच्च स्तरीय जांच करवानी चाहिए।
-साजिश रचने वालों के खिलाफ भी कड़े कदम उठाए जाएं।
-पीड़ित परिवारों का मुआवजा बीस लाख से बढ़ाकर एक करोड़ रुपए किया जाए।
-मौर्य ने कहा, अगर इंसाफ नहीं हुआ तो बीजेपी आंदोलन करेगी।
ये भी पढ़ें ...VIDEO: शहीद SP की मां बोलीं- मेरे बेटे को वापस लौटा दो,नहीं चाहिए पैसे
'कलंक है अखिलेश सरकार'
बीजेपी नेता श्रीकांत शर्मा ने कहा कि भू-माफिया पिछले 28 महीने से वहां जमे हुए थे। उन्हें किसने राशन कॉर्ड और सरकारी सुविधाएं मुहैया करा रखी थी।वहां सुबह-शाम परेड होती थी, पर पुलिस शांत बैठी हुई थी, कौन उन्हें प्रश्रय दे रहा था? ये कोई पहली घटना नहीं थी। मोहम्मद सामी नामक युवक की हत्या होती है, समाजवादी पार्टी के नेता गोली मारते हैं। उन्होंने कहा कि हम सीबीआई जांच की मांग करते हैं। अखिलेश सरकार यूपी के लिए कलंक है। यहां महाजंगल राज है। यहां तो पुलिस भी सुरक्षित नहीं है।