रेप-मर्डर केस: चौकी इंचार्ज सस्पेंड, कैडीज का हुआ मेडिको लीगल टेस्ट

Update:2016-02-17 12:27 IST

लखनऊ: आरएलबी स्टूडेंट के रेप-मर्डर केस में नरही चौकी इंजार्च अवनीश सिंह को सस्पेंड कर दिया है। आईजी सतीश गणेश के मुताबिक, पुलिस कस्टडी में लिए गए दोनों गोल्फ क्लब के कैडीज का मेडिको लीगल जांच करवाई गई है। इसके अलावा अरेस्ट किए गए दोनों रिक्शाचालकों का ब्रेन मैपिंग, नार्को और पॉलीग्राफिक टेस्ट करवाने के लिए कोर्ट में इजाजत के लिए आवेदन करेगी।

मंगलवार शाम गोल्फ क्लब के दो कैडीज माइकल और नसीर को पुलिस ने कस्टडी में लिया था। जानकीपुरम एसओ गोपाल सिंह यादव ने बताया कि रिक्शा चालक सदगुरु ने पूछताछ में इन दोनों का नाम लिया था। उसी की शिनाख्त पर पुलिस ने दोनों को कस्टडी में लिया। हालांकि, अभी भी छात्रा की साइकिल और बैग पुलिस बरामद नहीं कर सकी है।

क्या बताया रिक्शा चालक ने ?

-रिक्शा चालक के मुताबिक, माइकल और नसीर दोनों अक्सर नाले के पास स्मैक पीने आते थे।

- जब वह शौच के लिए वहां गया था तो माइकल और नसीर स्मैक पी रहे थे।

- छात्रा का शव उनसे थोड़ी ही दूरी पर पड़ा था।

क्या कहना है माइकल और नसीर का ?

- दोनों ने सदगुरु के पुलिस को दिए गए बयान को गलत बताया है।

- उन्होंने बताया कि जब वो वहां आए तो सदगुरु पहले से मौजूद था।

- वह ब्लेजर लेकर जा रहा था तो दोनों ने उसे मना किया।

पुलिस ने और किसे किया अरेस्ट ?

- पुलिस ने सदगुरु के घर तक मोबाइल पहुंचाने वाले शख्स मुकेश को भी अरेस्ट किया है।

- मुकेश कैसरबाग में गोमती गुटखा कंपनी में काम करता था और वहीं रहता था।

- पुलिस ने सदगृरु के करीबी रामनरेश ओर रामजीत को भी अरेस्ट किया है।

- ये दोनों हैदरगढ़ के रहने वाले हैं और पार्क रोड जंगल में बने मंदिर में नशा करने जाते थे।

- इनकी गिरफ्तारी हुसैनगंज इलाके से हुई है।

- इसके अलावा दोनों रिक्शा चालकों की डीएनए सेंपलिंग भी कराई गई है।

क्या कहते हैं आईजी

-आईजी सतीश गणेश ने बताया कि सुबूतों के साथ छेड़छाड़, जानबूझकर सुबूत मिटाने के आरोपों में रिक्शाचालकों को अरेस्ट किया गया है।

-अब तक की पूछताछ के दौरान दोनों ने कई बार अपने बयान बदले हैं। अब तक सात लोगों से पूछताछ की गई है।

Tags:    

Similar News