टीम इंडिया के कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी पहुंचे भोलेनाथ की नगरी

Update:2016-07-10 23:27 IST

वाराणसी: भारतीय क्रिकेट टीम के कैप्‍टन महेंद्र सिंह धोनी 'कैप्टेन कूल' रविवार को बाबा भोलेनाथ की नगरी काशी पहुंचे। धोनी नदेसर स्थित पांच सितारा होटल पहुंचे। थोड़ी देर बाद महमूरगंज स्थित स्पोर्ट जिम पहुंचे। धोनी यहां आयोजित कार्यक्रम में ही भाग लेने आए हैं। धोनी के आने की खबरों के बाद उनके फैन होटल से जिम तक घंटो इंतजार में खड़े रहे।

बताया जा रहा है कि धोनी रविवार की रात काशी में ही गुजारेंगे और सोमवार को गंगा आरती में शामिल हो सकते हैं। धोनी बाबा विश्वनाथ मंदिर के दरबार में भी मत्था टेकने जा सकते हैं। हालांकि इसकी पुष्टि किसी ने नहीं की है। वे सोमवार को डीपीएस स्कूल में भी बच्चों से मुलाकात करने के लिए जा सकते हैं।

इस बीच धोनी ने मीडिया से काफी दूरी बनाए रखा। आयोजक उनके दौरे को काफी कान्फिडेंशियल रख रहे हैं। धोनी के जिम पहुंचने पर मीडिया को सुरक्षा का हवाला देकर जिम के अंदर मोबाइल और कैमरा ले जाने से रोक दिया गया।

[nextpage title="next" ]

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

[/nextpage]

Tags:    

Similar News