कोलकाता:सीबीआई को सूबे में छापे मारने के लिए दी गई रजामंदी पर रोक लगाते हुए ममता बनर्जी ने अब पश्चिम बंगाल में सीबीआई इंट्री पर रोक लगा दिया है। आंध्र प्रदेश के बाद अब पश्चिम बंगाल सरकार ने सीबीआई को सूबे में छापे मारने के लिए दी गई रजामंदी वापस ले ली है।
यह भी पढ़ें ......ममता के गढ़ में बोले शाह- हम घुसपैठियों को भगाएंगे शरणार्थियों को नहीं
इससे पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आंध्र प्रदेश सरकार के फैसले का समर्थन करते हुए कहा था कि चंद्रबाबू नायडू ने बिल्कुल सही किया।भाजपा अपने राजनीतिक हितों और बदला लेने के लिए सीबीआई व अन्य एजेंसियों का इस्तेमाल कर रही है।
�
गौर तलब हो की पश्चिम बंगाल में साल 1989 में तत्कालीन वाम मोर्चा सरकार ने सीबीआई को छापे मारने और जांच करने की सामान्य रजामंदी दी थी।
यह भी पढ़ें ......चेन्नई: पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पूर्व सीएम करुणानिधि के परिवार से मिलीं
इससे पहले, आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू ने इस बात की घोषणा की थी राज्य में सीबीआई को छापे मारने की अनुमति नहीं है।इसी हफ्ते एक अधिसूचना जारी करते हुए सीबीआई के साथ भरोसा खत्म हो जाने की बात कही थी।
यह भी पढ़ें ......PM उम्मीदवार को लेकर यह है ममता बनर्जी का प्लान, उमर अब्दुल्ला ने की मुलाकात
माना जा रहा है कि इस साल राज्य की चंद्रबाबू नायडू की अगुवाई वाली टीडीपी सरकार के एनडीए से अलग होने के बाद केंद्र से राज्य सरकार के संबंध काफी खराब हो गए।
यह भी पढ़ें ......ममता दीदी बोलीं- बीजेपी पैसे से वोटों को खरीदने का प्रयास कर रही
नायडू इस समय 2019 में होने वाले आम चुनाव से पहले विपक्षी दलों को एकजुट करने में जुटे हैं।नायडू के इस फैसले का कांग्रेस ने भी समर्थन किया है। कांग्रेस के नेता पीसी चाको ने कहा कि चंद्रबाबू नायडू ने किया है उसे हर राज्यों को करना चाहिए।