कई विमान हाईजैक कर सकते हैं आतंकी, मुंबई, चेन्नई और हैदराबाद एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट
मुंबई: मुंबई, चेन्नई और हैदराबाद एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। इन तीनों एयरपोर्ट पर रविवार (16 अप्रैल) को सुरक्षा अचानक बढ़ा दी गई। एक अंग्रेजी अखबार के खबर की मानें तो सुरक्षा एजेंसियों को ये खबर मिली है कि 23 लोगों का एक ग्रुप मुंबई, चेन्नई और हैदराबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाले विमानों पर एक साथ हमला कर सकता है। यहां से उड़ान भरने वाले विमानों को हाईजैक भी किया जा सकता है। इसी बीच देहरादून के जॉली ग्रांट हवाई अड्डे पर एक विदेशी नागरिक को सैटेलाइट फोन के साथ गिरफ्तार किया गया है।
सुरक्षा सात गुना बढ़ा
चेन्नई एयरपोर्ट पर सुरक्षा को सात गुना तक बढ़ा दिया गया है। इसके अलावा मुंबई और हैदराबाद एयरपोर्ट पर भी सुरक्षाबलों की तैनाती बढ़ा दी गई है। इन तीनों हवाई अड्डों पर सीआईएसएफ के जवान गश्त कर रहे हैं। चेन्नई में घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डों पर गेस्ट एंट्री पर रोक लगा दी गई है। साथ ही मुसाफिरों की कड़ी तलाशी ली जा रही है।
महिला ने मेल कर दी जानकारी
अखबार की खबर की मानें, तो एक महिला ने सुरक्षा अधिकारियों को एक ईमेल भेजा था। महिला ने बताया था कि उन्होंने 6 लड़कों को मुंबई, चेन्नई और हैदराबाद एयरपोर्ट से उड़ने वाली विमानों को एक साथ हाइजैक करने की वारदात को अंजाम देने की योजना बनाते सुना। महिला के मुताबिक, इस काम में कुल 23 लोग शामिल होने वाले हैं। इसे रविवार यानि आज ही अंजाम दिया जाना है।