मथुरा: दो दिन पहले पुलिस की गोली से हुई 8 वर्षीय माधव की मौत के बाद गमगीन परिवार को सांत्वना देने मुख्यमंत्री योगी के प्रतिनिधि के तौर पर शुक्रवार (19 जनवरी) को ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा मृतक बच्चे के गांव मोहनपुर पहुंचे। यहां उन्होंने पहले मृतक माधव के परिवार वालों से मुलाकात की और घटना के बारे में जानकारी ली।
वहीं, उन्होंने परिवार को आश्वस्त किया। साथ ही कहा, कि 'सरकार पूरी तरह से माधव के परिवार के साथ है। उनकी हर तरह की मदद की जाएगी। माधव की हत्या के लिए जो भी दोषी हैं उनको किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। जो लोग उन्हें बचाने का प्रयास करेंगे उनके खिलाफ भी कठोर कार्यवाही की जाएगी।'
ये भी पढ़ें ...मथुरा: पुलिस-बदमाश मुठभेड़ में 8 साल के बच्चे को लगी गोली, मौत से उबाल
एजेंसी से जांच में भी हम गुरेज नहीं करेंगे
इस दौरान ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने माधव की मां को विकलांग पेंशन दिए जाने के लिए एडीएम मथुरा को आदेश दिए। इसके बाद मीडिया से बातचीत में ऊर्जा मंत्री ने कहा, कि 'यह दुखद घटना है। इसमें जो भी दोषी होगा उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। इसीलिए इसकी जांच आईजी द्वारा कराई जा रही है। ताकि किसी भी तरह की चूक नहीं हो। अगर जरूरत पड़ी तो किसी और एजेंसी से जांच कराने से भी हम गुरेज नहीं करेंगे।'
सरकारी नहीं तो प्राइवेट ही सही, नौकरी देंगे
वहीं, जब श्रीकांत शर्मा से मीडिया ने पूछा कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मुआवजा राशि 5 लाख रुपए की जगह 50 लाख किए जाने की मांग की है तो उन्होंने इस सवाल का जवाब नहीं दिया। उन्होंने बस इतना कहा, कि 'ये अभी फिलहाल है। इनकी हर तरह से मदद की जाएगी। मृतक माधव के परिजन को नौकरी भी देंगे, चाहे सरकारी नहीं तो प्राइवेट ही सही।'