मेरठ: संजय लीला भंसाली की फ़िल्म 'पद्मावती' पर विवाद लगातार बढ़ता ही जा रहा है। इसी कड़ी में गुरुवार (16 नवंबर) को मेरठ में क्षत्रिय समाज के ठाकुर अभिषेक सोम ने विवादित बयान देते हुए फ़िल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और संजय लीला बंसाली की गर्दन काटने वाले को क्षत्रिय समाज की ओर से 5 करोड़ रुपए की धनराशि देने का ऐलान किया है।
गौरतलब है कि क्षत्रिय समाज के लोग इस फ़िल्म में रानी पद्मावती के चित्रण को गलत तरीके से दर्शाए जाने का आरोप लगाते हुए विरोध जता रहे हैं। क्षत्रिय समाज की मांग है कि इस फिल्म के प्रदर्शन पर तत्काल रोक लगायी जाए।
ये भी पढ़ें ...पद्मावती: दीपिका पादुकोण को करणी सेना की धमकी …तो बना देंगे शूर्पणखा
यदि दीपिका ने देश नहीं छोड़ा तो...
अभिषेक सोम ने चेतावनी देते हुए कहा है, कि 'इस फ़िल्म को रिलीज होने से रोका जाए, नहीं तो अंजाम बुरा होगा।' अभिषेक ने कहा, कि वह के जरिए गलत जानकारी दिए जाने से आहत हैं। उन्होंने कहा, 'यदि दीपिका ने देश नहीं छोड़ा तो उसे अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहना होगा।'
ये भी पढ़ें ...पद्मावती : करणी सेना का 1 दिसंबर को भारत बंद, मुस्लिम भी सपोर्ट में
'दीपिका को नरेंद्र मोदी भी नहीं बचा सकते'
इतना ही नहीं अभिषेक सोम ने कहा, कि 'दीपिका को नरेंद्र मोदी भी नहीं बचा सकते।' अभिषेक ने क्षत्रिय समाज की ओर से मांग की है कि इस फ़िल्म पर रोक लगाई जाए। ठाकुर अभिषेक सोम क्षत्रिय समाज से ताल्लुक रखते हैं ओर ठाकुर चौबीसी से जुड़े हैं। अभिषेक सोम ने बताया, कि 'वह समाजवादी पार्टी से जुडे हैं लेकिन इस प्रकरण से पार्टी का कोई लेना-देना नहीं है। वह क्षत्रिय हैं और इसीलिए यह दावा कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें ...‘पद्मावती’ का ट्रेलर दिखाए जाने पर करणी सेना का बवाल, मॉल में तोड़फोड़