'इलेक्शन मोड' में मोदी सरकार, 15 BJP शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों संग बैठक शुरू

Update:2018-08-28 08:48 IST

नई दिल्ली: 2019 लोकसभा चुनाव करीब आ रहे हैं। ऐसे में बीजेपी ने इसके लिए हर तरह से अपनी कमर कस ली है। यही नहीं, बीजेपी ने आम चुनाव के साथ साल के अंत तक 3 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भी अपनी तैयारी पक्की कर ली है। इसलिए अमित शाह और पीएम नरेंद्र मोदी अपने 15 मुख्यमंत्रियों के साथ मंगलवार (28 अगस्त) को दिल्ली के 6, दीन दयाल मार्ग स्थित बीजेपी मुख्यालय बैठक शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें: जयराम ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा- सरकार GSPC को दिवालिया घोषित होने से बचा रही

इस दौरान विपक्ष के महागठबंधन को लेकर बीजेपी अपनी रणनीति में कोई कमी नहीं रखना चाहती। इस लिहाज से ये एक अहम बैठक होने वाली है। ये बैठक पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी अमित शाह की अध्यक्षता में हो रही है, जिसका उद्देश्य आगामी चुनावों की तैयारियां कैसी और क्या होनी है रहेगा।

यह भी पढ़ें: भारतीय अर्थव्यवस्था की चुनौतियां मुख्य रूप से बाहरी : जेटली

बता दें, इस बैठक में 15 बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ सात डिप्टी सीएम भी मौजूद हैं। इस बैठक में 2019 चुनाव प्रचार अभियान को लेकर भी चर्चा हो सकती है। इसके अलावा बैठक की शुरुआत पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने के बाद होगी।

Tags:    

Similar News