Rahul Gandhi: मोहन भागवत किसी और देश में होते तो गिरफ्तार हो जाते... संघ प्रमुख पर क्यों भड़के राहुल गांधी

Rahul Gandhi: कांग्रेस सांसद राहुल गाँधी ने बीजेपी और संघ को लेकर जमकर हमला बोला है।;

Newstrack :  Network
Update:2025-01-15 13:11 IST

Rahul Gandhi

Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता राहुल गाँधी इस समय मोहन भागवत के बयान को लेकर जबरदस्त हमलावर है। मोहन भागवत के बयान पर निशाना साधते हुए राहुल गाँधी ने कहा कि उनका यह बयाना कि भारत को आजादी राम मंदिर बनने के बाद मिली है यह देशद्रोह के समान है। राहुल गांधी ने कहा कि मोहन भागवत का ऐसा कहना है कि देश को आजादी 1947 में नहीं मिली थी। यह हर भारतीयों का अपमान है। कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ने आगे निशाना बनाते हुए कहा कि अगर भागवत ने यह बयान किसी और देश में दिया होता तो अब तक गिरफ्तार हो चुके होते। आपको बता दें कि राहुल गाँधी ने यह बयान आज कांग्रेस के नए मुख्यालय के उद्घाटन के समय पार्टी के कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए दिया। 

किसी और देश में होता तो केस चल जाता

आज कांग्रेस के नए मुख्यालय के उद्घाटन के बाद कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ने अपने पार्टी के कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया। अपने सम्बोधन में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत पर निशाना साधते हुए राहुल गाँधी ने कहा कि मोहन भागवत हर 2-3 दिन में देश को यह बताने की हिम्मत रखते हैं कि देश की आजादी के आंदोलन और संविधान के बारे में वह क्या सोचते है। उन्होंने कल जो कुछ भी कहा वह देशद्रोह की तरह है। क्योंकि उनके बयान से यह साफ़ है कि उनके लिए संविधान अमान्य है और अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई भी अमान्य थी।

राहुल गांधी ने अपने बयान में आगे कहा कि मोहन भागवत को सार्वजनिक रूप से यह कहने की हिम्मत नहीं होती। यही अगर किसी और देश में होते तो गिरफ्तार कर लिए जाते। उनके ऊपर अब तक केस चल जाता। उन्होंने आगे कहा कि अब समय आ गया है कि हम इस बकवास को सुनना बंद करें, क्योंकि ये लोग सोचते हैं कि वे बस रटते रहेंगे और चिल्लाते रहेंगे।

क्या था मोहन भागवत का बयान

इस समय राहुल गाँधी के बयान के बात मोहन भागवत वाली बात पर सियासत तेज हो गई है। दरअसल आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने दो दिन पहले यह बयान दिया था कि अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तिथि प्रतिष्ठा द्वादशी के रूप में मनाई जानी चाहिए क्योंकि कई सदियों से दुश्मन का आक्रमण झेलने वाले देश को असली आजादी इसी दिन हासिल हुई थी। संघ प्रमुख के इस बयान के बाद राहुल गांधी ने कहा की देश में दो विचारों के बीच जंग हो रही है। यहां 2 विचारों के बीच लड़ाई है. एक हमारा विचार है जो संविधान का विचार है और दूसरी तरफ संघ का विचार है जो इसके उलट है।

Tags:    

Similar News