श्रीनगर: घाटी में एक तरफ भारतीय सेना आतंकियों के खात्मे के लिए लगातार अभियान चला रही है, इसमें आए दिन हमारे कई जवान भी शहीद होते रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ, जम्मू-कश्मीर में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के समर्थन से सरकार चला रही पीडीपी के एक विधायक ने इस मसले पर विवादित बयान दिया है।
पीडीपी विधायक एजाज अहमद मीर ने गुरुवार (11 जनवरी) को मीडिया से बातचीत में कहा, कि 'कश्मीर के आतंकी शहीद हैं। वे हमारे भाई हैं। इनमें से कुछ तो नाबालिग हैं। उन्हें यह भी नहीं पता कि वह क्या कर रहे हैं।' मीर ने आगे कहा, कि 'उग्रवादियों की मौत पर हमें जश्न नहीं मनाना चाहिए। वे कश्मीर के ही निवासी हैं।'
ये भी पढ़ें ...हिजबुल सरगना का दावा- AMU छात्र मनान वानी जुड़ा उसके संगठन से
'वे किसी के भाई कैसे हो सकते हैं?'
पीडीपी विधायक मीर के इस बयान के बाद केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा, कि 'आतंकी और अलगाववादी कश्मीर, कश्मीरियों, शांति और विकास के दुश्मन हैं। वे किसी के भाई कैसे हो सकते हैं?'
ये भी पढ़ें ...तो अब मन्नान वानी होगा कश्मीर में आतंक का नया कमांडर !
जवानों के शहीद होने पर भी दुखी
बता दें, कि विधानसभा में जारी शीतकालीन सत्र से बाहर आते हुए पीडीपी विधायक एजाज अहमद ने मीडिया से बातचीत में ये बातें कही। उन्होंने आगे कहा, 'यह हमारी सामूहिक विफलता है। हम हमारे सुरक्षा बलों के जवानों के शहीद होने पर दुखी हैं। उनके परिवार वालों के प्रति हम सहानुभूति रखते हैं। साथ ही, उग्रवादियों के माता-पिता के साथ भी वही सहानुभूति है।'