इलेक्‍शन इफेक्‍ट: योगी के क्लीन शेव मंत्री को मोदी की दाढ़ी में नजर आता है ‘नूर’

Update:2018-07-03 21:44 IST

लखनऊ: आम बोल चाल की भाषा में आपने चेहरे से नूर टपकने का मुहावरा खूब सुना होगा। राजनैतिक आकाओं को खुश करने के लिए भी लोग ऐसे मुहावरे गढ़ा करते हैं। आम तौर पर खूबसूरत दिखने वाले दाढ़ी रखे लोगों को नूरानी चेहरे का खिताब दिया जाता है। योगी सरकार में मंत्री मोहसिन रजा ने पीएम नरेंद्र मोदी की दाढ़ी को एंटी मुस्लिम न होने के सबूत के तौर पर पेश किया है। अक्‍सर विवादों में रहने वाले मंत्री मोहसिन रजा के इस बयान पर सोशल मीडिया पर जमकर खिल्लियां उड़ रही हैं।

आगे बढ़ने से पहले ये गाना भी सुन लें, साभार है

Full View

अब आगे पढ़ें

ये भी देखें:देखें तस्वीरें! हद है भाई, मायावती के बहाने मुसलमानों पर साधा पासवान ने निशाना

फेसबुक पर बना मजाक

अल्‍पसंख्‍यक कलयाण मंत्री मोहसिन रजा ने कहा है कि अगर पीएम नरेंद्र मोदी मुस्लिम विरोधी होते तो दाढ़ी नहीं रखते। मोहसिन के इस बयान का जमकर मखौल उड़ रहा है। एक फेसबुक यूजर ने लिखा है कि अगर दाढ़ी ही पैमाना है तब तो पीएम नरेंद्र मोदी से कहीं ज्‍यादा तो गोलवलकर मुस्लिम हिमायती रहे होंगे। इसी पोस्‍ट में बताया गया है कि क्‍लीन शेव मोहसिन रजा के बारे में कुछ कहना ही नहीं रह गया क्‍योंकि उन्‍होंने खुद ही फैसला सुना दिया है।

हज हाउस बिल्डिंग को भगवा रंग में रंगकर सरकार की भद्द पिटवाने वाले मंत्री मोहसिन रजा ने मदरसों में ड्रेस कोड लागू करने पर भी बयान दिया है। जिसको लेकर मुस्लिम धर्मगुरूओं ने आपत्ति जाहिर की है।

ये भी देखें:अब पठानी सूट या पैंट शर्ट में दिखेंगे मदरसा स्‍टूडेंट, ऐलान के बाद विवाद शुरू

कहीं ये इलेक्‍शन इफेक्‍ट तो नहीं

आगामी लोकसभा चुनाव जैसे जैसे नजदीक आते जा रहे हैं। मुस्लिम वोटर्स को लुभाने के लिए तरह तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं। मंत्री मोहसिन रजा का ये बयान भी ऐसा ही एक राजनैतिक स्‍टंट है। अब देखने वाली बात ये होगी कि मंत्री मोहसिन रजा के इस बयान से पार्टी को कितना फायदा होने वाला है।

Tags:    

Similar News