11 साल के बच्चे ने चुराया 55 रुपए का अनाज, दबंगों ने की बुरी तरह पिटाई

Update:2016-04-22 12:53 IST

बुलंदशहर: पहासू थाना क्षेत्र में 55 रुपए की गेहूं की बाली के लिए तीन दबंगों ने 11 साल के मासूम बच्चे की लाठी-डंडों से पिटाई कर दी। बच्‍चे की चीख सुनकर पहुंची महिला ने ग्रामीणों की मदद से उसकी जान बचाई।

क्‍या है मामला

-पहासू थाना क्षेत्र के गांव भैयापुर निवासी देवपाल का 11 साल का बेटा दीपक है।

-वह बुधवार को खेतों में फसल कटने के बाद पड़ी गेहूं की बालियां बीनने गया था।

-उसने कुछ बालियां बीनी और वापस अपने घर आकर उनमें से गेहूं निकाल रहा था।

-आरोपियों ने एक बच्‍चे को भेजकर दीपक को घर बुलाया।

यह भ्‍ाी पढ़ें... बंदूक के लाइसेंस के लिए फुरकान बना फूलसिंह, 10 साल किया था इंतजार

महिला ने बच्‍चे को छुड़ाया

-गांव के तीन दबंगों सुबोध, विनय और विजयपाल चौधरी ने घर बुलाकर लाठी-डंडों से पिटाई की।

-बच्चे की गर्दन पर चाकू रखकर दबंगों ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी।

-दीपक के चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर मोहल्ले की एक महिला ने लोगों की मदद से उसे छुड़ाया।

-दबंगों का कहना है कि बच्‍चे ने उनके खेत से गेहूं की बालियां चुराई हैं।

पिता ने दर्ज कराया केस

-महिला ने इस घटना में दीपक के परिजनों को तीन आरोपियों के बारे में जानकारी दी।

-दीपक के परिजन जब आरोपियों के घर पहुंचे तो दबंग आरोपियों ने उन्‍हें गालियां दी।

-विक्टिम के पिता देवपाल ने पहासू थाने में जाकर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराया है।

क्या कहती है पुलिस

-विक्टिम के पिता की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।

-बच्चे को मेडिकल के लिए हॉस्पिटम में भर्ती कराया गया है।

-आरोपियों को जल्दी ही पुलिस अरेस्ट कर लेगी।

Tags:    

Similar News