इलाहाबाद: असम में मिली धमाकेदार जीत के बाद यूपी के किले को जीतने के इरादे से बीजेपी अपना चुनावी मिशन इलाहाबाद से शुरू करेगी। इसके लिए 12 और 13 जून को यहां राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक की होगी। इसमें पीएम मोदी के अलावा अमित शाह, राजनाथ सिंह समेत बीजेपी के सभी राज्यों के सीएम शामिल होंगे। इस बैठक में असम की तरह यूपी में भी सीएम के नाम का एलान हो सकता है। मतलब फिर एक बार चेहरे को लेकर बीजेपी चुनावी शंखनाद करेगी।
राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष केशव मौर्या इलाहबाद पहुंच कर नेताओं के साथ बैठक कर रहे हैं। साथ ही तैयारियों का जायजा भी ले रहे हैं।आजादी के बाद यह पहला मौका होगा जब इलाहाबाद में किसी राष्ट्रीय दल की कार्यकारिणी की बैठक होगी। स्थानीय नेताओं से चर्चा करने के बाद केशव प्रसाद मौर्या ने बताया, ''1932 के बाद यहां पहली बार किसी राष्ट्रीय दल की कार्यकारिणी बैठक होने जा रही है। 12,13 जून यानि दो दिन चलने वाली यह बैठक केपी कालेज ग्राउंड में होगी।बैठक के बाद शहर के परेड ग्राउंड में एक बड़ी जनसभा भी आयोजित होगी। इस जनसभा में पीएम मोदी के अलावा अमित शाह समेत कई बड़े नेता शामिल होंगे।''
बैठक में शामिल होंगे ये सीएम
-मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान, राजस्थान की सीएम वसुंधरा राजे सिंधिया, हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर, छत्तीसगढ़ के सीएम रमन सिंह के अलावा सभी राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष, बीजेपी समर्थित राज्यों के उप मुख्यमंत्री समेत 350 से ज्यादा नेताओं के इस बैठक में शामिल होने की उम्मीद है।