Bulandshahr News: संदिग्ध मौत की सूचना पर पुलिस ने चिता से शव निकाल पोस्ट मार्टम को भेजा
Bulandshahr News: अहमदगढ़ पुलिस ने युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत की सूचना मिलने के बाद शमशान घाट पहुंची और चिता जल पाती उससे पहले ही शव को उठवाके कब्जे में ले पोस्टमार्टम को भेज दिया।;
Bulandshahr News (Photo Social Media)
Bulandshahr News: यूपी के बुलंदशहर जनपद के अहमदगढ़ पुलिस ने युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत की सूचना मिलने के बाद शमशान घाट पहुंची और चिता जल पाती उससे पहले ही शव को उठवाके कब्जे में ले पोस्टमार्टम को भेज दिया। एसपी देहात रोहित मिश्रा का कहना है कि थाना पुलिस को युवक की हत्या किए जाने की सूचना मिली थी, परिजन हार्ट अटैक से मौत का दावा कर रहे थे, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा। मृतक के गले पर निशान होने से पुलिस का शक गहरा गया था।
युवक की हत्या, आत्महत्या और स्वाभाविक मौत की पड़ताल में जुटी पुलिस
जनपद के अहमदगढ़ थाना क्षेत्र के गांव फरीदपुर में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, युवक की मौत को लेकर आए अज्ञात फोन ने पुलिस को सक्रिय कर दिया, आनन फानन में थाना पुलिस गांव में उस स्थान पर पहुंची जहां युवक का उसके परिजन अंतिम संस्कार करने की तैयारी कर रहे थे, शव को चिता पर रख दिया गया था, मुखाग्नि दी जाती उससे पहले ही पुलिस ने शव को चिता से उठा लिया, बताया जाता है कि युवक के गले पर निशान थे, जिससे पुलिस के सामने हत्या और आत्महत्या किए जाने का शक उत्पन्न हो गया। हालांकि मृतक के परिजनों ने चिता से शव को निकाले जाने का विरोध किया और युवक की मौत हर्ट अटैक से होने का दावा किया, लेकिन मृतक के गले पर पुलिस को दिखे निशानों को लेकर उपस्थित लोग चुप्पी साधे रहे। एसपी देहात रोहित मिश्रा ने बताया कि युवक की हत्या, आत्महत्या और स्वाभाविक मौत की पुलिस जांच करेगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा हो सकेगा।