Bulandshahr News: ओवरलोडिंग के नाम पर हाइवे पर वसूली का वीडियो वायरल, हड़कंप
Bulandshahr News: बुलंदशहर में NH 234 पर रिश्वत वसूली का वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में ओवरलोडिंग के नाम पर कैंटर में सवार हो ARTO प्रवर्तन के वर्दीधारी सुरक्षा कर्मी ने ₹ 15000 की वसूली कर 500 के नोट गिनते दिख रहा है।;
Bulandshahr News (Photo Social Media)
Bulandshahr News:यूपी के बुलंदशहर में NH 234 पर रिश्वत वसूली का वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में ओवरलोडिंग के नाम पर कैंटर में सवार हो ARTO प्रवर्तन के वर्दीधारी सुरक्षा कर्मी ने ₹ 15000 की वसूली कर 500 के नोट गिनते दिख रहा है। हालांकि बचाव में उतरे ARTO प्रवर्तन राजीव बंसल का दावा..कैंटर का ₹30000 का चालान काटा गया था, चालान के सापेक्ष ड्राइवर ने सुरक्षा में तैनात कर्मी को ₹15000 दिए थे, बड़ा सवाल ये है कि कैंटर बैठकर परिवहन विभाग द्वारा चालान की रकम लेने का कौन सा नियम है हालांकि वीडियो में 20 हजार की डिमांड की जा रही थी लेकिन गाड़ी मालिक और वर्दीधारी के बीच सौदा 15000 में तय होने की बातें सुनाई पड़ रही है।
5% ब्याज पर लेकर दी रिश्वत, 20000 की डिमांड, 15000 में हुआ सौदा
गुलावटी बुलंदशहर रोड पर एक कैंटर में सवार वर्दीधारी और गाड़ी मालिक के बीच ओवरलोडिंग के नाम पर सौदेबाजी और 15000 रुपए वसूली करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पीड़ित का आरोप है कि गत दिवस रात्रि में कैंटर खराब हो गईं थी, कैंटर में मिनरल वाटर बोतले लदी थी, ट्रकबको ARTO प्रवर्तन ने ओवरलोडिंग बता 35000 रुपए का जुर्माना लगाने की बात कही, जिसके बाद कैंटर में ARTO का वर्दीधारी सुरक्षा कर्मी सवार हो गया, कैंटर मालिक ने वर्दीधारी से मन मनोवर कर उसे छोड़ने की गुहार लगाई, लेकिन वर्दीधारी ने पहले 20 हजार की डिमांड की और फिर 15 हजार रुपए में सौदा तय हो गया। पीड़ित कैंटर ड्राइवर अनुज ने अपना वीडियो वायरल कर दावा किया कि रिश्वत की रकम देने के लिए रिश्तेदार से 5% ब्याज पर 15000 रुपए पेटीएम पर मंगवाए, उसके बाद वर्दीधारी कैंटर को लेकर 2 पेट्रोलपंप पर ले गया जहां पेटीएम से पेमेंट कर वहां से नगद पेमेंट ली, जिसे कैंटर सवार वर्दीधारी गिनकर ले गया। हाइवे पर वसूली का वीडियो पीड़ित ने बनाकर वायरल किया तो ARTO महकमे में हड़कंप मच गया।
जानिए क्या बोले ARTO प्रवर्तन
ARTO प्रवर्तन राजीव बंसल ने बताया कि ओवरलोडेड कैंटर का 30000 रुपए का चालान काटा गया, जिसके सापेक्ष गाड़ी मालिक ने सुरक्षा कर्मी को 15000 रुपए दिए, लेकिन बड़ा सवाल ये कि चलते कैंटर में सवार होकर किस नियम के तहत 30 हजार के चालान के सापेक्ष 15000 वसूलकर कैंटर को छोड़ा गया, तभी राजस्व की ऑन लाइन रसीद क्यों नहीं काटी गई।
वायरल वीडियो को होगी जांच
बुलंदशहर की डीएम श्रुति शर्मा का कहना है कि भ्रष्टाचार के मामले में जीरो टॉलरेंस पॉलिसी पर सरकार काम कर रही है, वायरल वीडियो को जांच कराकर संबंधित के खिलाफ जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।