Bulandshahr News: 1 करोड़ के एल्यूमिनियम ड्रम से लदा ट्रेलर मिला, चालक सहित 3 गिरफ्तार
Bulandshahr News: महाराष्ट्र से राजस्थान भेजे गए एल्यूमिनियम ड्रम्स के बंडलों को चोरी छिपे चालक ने सिकंदराबाद में रोक लिया और 1 करोड़ के माल को बेचने की फिराक में था।;
Bulandshahr News: बुलंदशहर जनपद की सिकंदराबाद पुलिस ने 1 करोड़ के एल्यूमीनियम वायर के 17 ड्रम से लदा 1 ट्रेलर पकड़ा है, पुलिस ने चालक सहित 3 को गिरफ्तार भी किया है। महाराष्ट्र से राजस्थान भेजे गए एल्यूमिनियम ड्रम्स के बंडलों को चोरी छिपे चालक ने सिकंदराबाद में रोक लिया और 1 करोड़ के माल को बेचने की फिराक में था। ट्रेलर को ट्रेस करते हुए कंपनी के लोग सिकंदराबाद पहुंचे और पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी और FIR दर्ज कराई थी ।
ड्राइवर 1 करोड़ का माल बेचने की फिराक में था, GPS ट्रैकिंग से पकड़ा गया
एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि 7-2-2025 को दिल्ली निवासी आशीष कुमार तिवारी पुत्र श्याम मुरारी तिवारी ने थाना सिकन्द्राबाद पर रिपोर्ट दर्ज कराई कि अभियुक्त खालिद जो की ट्रेलर गाड़ी का ड्राइवर है, 31.01.2025 को एक ट्रेलर में 17 ड्रम एल्यूमीनियम वायर के बंडल लेकर ASIER METALS PRIVATE LIMITED उरन नवा शिवा (महाराष्ट्र) से TAMRA DHATU UDYOG PRIVATE LIMITED भिवाड़ी राजस्थान के लिए निकला था जो कि वहां ना जाकर ट्रैलर मय माल को जनपद बुलन्दशहर के थाना सिकन्द्राबाद क्षेत्रान्तर्गत ले आया है तथा अपने साथियों के साथ मिलकर माल को बेचने की फिराक में हैं।
जिसके बाद सिकन्द्राबाद पुलिस ने मामला दर्ज किया और रात्रि में थाना सिकन्द्राबाद पुलिस द्वारा एक सूचना के आधार पर सिकन्द्राबाद बाईपास से 3 अभियुक्तों को 17 ड्रम एल्यूमीनियम वायर के बंडल व 01 ट्रेलर गाड़ी सहित गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने चालक खालिद पुत्र रोजदार , साजन पुत्र खालिद निवासी, साबिर पुत्र सुलेमान निवासीगण अगोन थाना फिरोजपुर झिरका जनपद नूह (हरियाणा) को गिरफ्तार कर लिया।