US बोला-मोदी पाक के साथ शांति चाहते है लेकिन सुरक्षा की कीमत पर नहीं

Update:2017-10-21 14:47 IST

नई दिल्ली: अमेरिका के एक शीर्ष अधिकारी ने भारत-पाकिस्तान के संबंधों पर कहा है कि पीएम मोदी पाक के साथ शांति तो चाहते है लेकिन वो उस रास्ते पर नहीं बढ़ेंगे जिससे उनके देश की सुरक्षा खतरे में पड़ती हो। उन्होंने कहा कि यह इस्लामाबाद को तय करना होगा कि वो कैसे भारत के साथ अपने संबंध मजबूत करना चाहता है। जिससे उनके कॉमर्शियल संबंध बने रहे।

यह भी पढ़ें...PM मोदी-HM राजनाथ के खिलाफ सोशल मीडिया पर टिप्पणी करने वाला जवान गिरफ्तार

न्यूज एजेंसी के मुताबिक अमेरिकी राष्ट्रपति के प्रशासन के एक शीर्ष अधिकारी ने शुक्रवार को कहा कि, 'हम चाहते हैं कि भारत और पाकिस्तान बात करें। हमारा मानना है कि भरोसा कायम करने के लिए उनमें बातचीत होना बेहद अहम है, क्षेत्र की सुरक्षा और स्थिरता के लिए यह जरूरी है, हमें मालुम है कि इसी तरह दोनों देश खुशहाली के रास्ते पर आगे बढ़ सकते हैं।'

अधिकारी का बयान उस समय आया है जब अमेरिका के विदेश मंत्री टिलरसन अगले सप्ताह भारत-पाक के दौरे पर है।

वहीँ विदेश मंत्री टिलरसन ने कहा की ने कहा कि, 'भारत की पॉलिसी अब यह है कि बातचीत और आतंकवाद दोनों साथ नहीं चल सकते। भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने यह पार्लियामेंट में कहा था, तब से इसे कई बार दोहराया जा चुका है।'

यह भी पढ़ें...मोदी कम से कम भगवान शिव के दरबार में तो कुछ नम्रता बरतते : कांग्रेस

उन्होंने आगे कहा कि 'भारत को लगातार पाकिस्तान की तरफ से धोखा मिला है। इनमें पठानकोट आतंकी हमला भी शामिल है, जिसके बाद भारत सरकार ने आतंकियों को मदद रुकने तक पाकिस्तान से बातचीत नहीं करने का फैसला किया था।'

 

Tags:    

Similar News