मुनव्वर राणा को सदमे में छोड़ गईं मां आयशा खान, किडनी की थी बीमारी

Update: 2016-02-09 15:27 GMT

लखनऊ: मशहूर शायर मुनव्वर राणा की मां आयशा खान का निधन हो गया है। लंबी बीमारी के बाद मंगलवार को उन्होंने लखनऊ के सहारा हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली। गौरतलब है कि मुनव्वर की मां पर लिखी कविताएं बहुत मशहूर हुईं। बीते दिनों टीवी चैनल पर साहित्य अकादमी अवॉर्ड लौटाने के कारण मुनव्वर चर्चा में आए थे।

किडनी की बीमारी से थीं पीड़ित

मुनव्वर के बेटे तबरेज राणा ने बताया, दादी आयशा खान की किडनी काफी दिनों से खराब थी। डाइलिसिस के लिए सहारा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। मंगलवार को उनकी तबियत बिगड़ गई थी, जिसके बाद उन्हें आईसीयू में रखा गया था। दोपहर में उनकी मौत हो गई। आयशा खान को उनके पैत्रिक निवास रायबरेली ले जाया जा रहा है। जहां बुधवार को उनका अंतिम सस्कार किया जाएगा।

मां पर लिखी उनकी दो पंक्तियां उनके जुड़ाव को बयां करता है :

मेरी ख्वाहिश है कि मैं फिर से फरिश्ता हो जाऊं

मां से इस तरह लिपट जाऊं कि बच्चा हो जाऊं।

 

 

Tags:    

Similar News