रांची। झारखंड हाईकोर्ट ने चारा घोटाला मामले में सजा भोग रहे राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव को शुक्रवार को तगड़ा झटका दिया और उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी । लिहाजा अब लालू यादव को इस बार जेल में ही होली मनानी पड़ेगी।
लालू यादव की जमानत याचिका को खारिज करते हुए हाईकोर्ट ने कहा कि जब तक मामले में आधी सजा पूरी नहीं हो जाती है, तब तक जमानत याचिका पर विचार नहीं किया जा सकता है।
आरजेडी सुप्रीमो ने होली से पहले मामले में जमानत के लिए हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी, लेकिन अदालत ने इसे खारिज कर दिया। इससे उनके बाहर आने की उम्मीद कमजोर होती दिख रही है।वहीं, चाईबासा मामले में दायर जमानत याचिका पर नौ मार्च को सुनवाई होगी। इस मामले में सीबीआई कोर्ट ने लालू यादव को पांच साल की सजा सुनाई है।