नीतीश को है मौत का डर! बोले- अगर मैं कल मर जाऊं तो पार्टी का क्या होगा?

Update:2017-09-27 11:51 IST

पटना: बिहार के सीएम नीतीश कुमार जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) की राज्य कार्यकारिणी की बैठक में शामिल हुए। बैठक में उन्होंने पार्टी नेताओं को यह कहकर चौंका दिया कि 'अगर मैं कल मर जाऊं तो पार्टी का क्या होगा?' बता दें, कि नीतीश कुमार जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं।

उनके इस बयान के बाद जब उनसे पूछा गया कि उन्होंने ऐसे शब्दों का प्रयोग क्यों किया तो बोले, 'कौन जानता है कल क्या होगा?' हालांकि, बाद में नीतीश ने यह कहते हुए सफाई दी, कि 'अरे ऐसे ही मुंह से निकल गया था। कुछ खास नहीं।'

ये भी पढ़ें ...अब नीतीश चले ममता की राह, कहा- दुर्गा मूर्ति विसर्जन 30 सितंबर को ही हो

जिसे शराबबंदी नहीं पसंद, वो मेरी हत्या कर दे

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार नीतीश ने कहा, कि 'जब तक वो जिंदा हैं बिहार में शराबबंदी नहीं हटेगी।' उन्होंने आगे कहा, 'जिसे भी उनके फैसले से दिक्कत है उसे उनकी हत्या कर देनी चाहिए, क्योंकि वो ये फैसला वापस नहीं लेंगे।'

ये भी पढ़ें ...शराबबंदी के बाद अब नीतीश का लक्ष्य, बाल विवाह और दहेज प्रथा रोकना

पहले कभी उनसे ऐसी बात नहीं सुनी

नीतीश के इस बयान पर जदयू के महासचिव संजय झा ने एक अंग्रेजी अख़बार से कहा, 'मैं नीतीश कुमार से लंबे समय से जुड़ा हूं। उनके साथ कमरे के अंदर और बाहर कई बैठकों में शामिल रहा हूं, लेकिन कभी उन्हें मौत के बारे में बात करते नहीं सुना। ऐसी बात करके नीतीश पार्टी कार्यकर्ताओं को याद दिलाना चाहता थे, कि पार्टी के लिए उन्होंने कितनी मेहनत की है।' उन्होंने कहा, 'नीतीश नहीं चाहते कि जदयू अपनी मूल विचारधारा से भटके।'

आगे की स्लाइड में पढ़ें पूरी खबर ...

अगले 10 साल तक न हो उत्तराधिकारी की चिंता

इसके बाद जदयू के राज्य प्रमुख बीएन सिंह ने कहा, कि 'पार्टी को अगले 10 साल तक नीतीश के उत्तराधिकारी की चिंता करने की जरूरत नहीं है। बिहार में इस समय जदयू और बीजेपी गठबंधन वाली सरकार है।'

ये भी पढ़ें ...शरद यादव को झटका, EC ने कहा- नीतीश के नेतृत्व वाली JDU ही असली

अंदरूनी टकराव से भी जूझ रहा जेडीयू

उल्लेखनीय है कि जदयू इस समय अंदरूनी टकराव से भी जूझ रही है। जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव के नेतृत्व में पार्टी का एक धड़ा पार्टी पर नियंत्रण को लेकर चुनाव आयोग जा चुका है। शरद खेमा पार्टी सिंबल को लेकर भी दावा ठोक रहा है।

Tags:    

Similar News