NRC ड्राफ्ट: राज्यसभा में हंगामा, वेंकैया नायडू — लोकतंत्र का भगवान ही मालिक है
नईदिल्ली:एनआरसी ड्राफ्ट के मुददे पर राज्यसभा में जोरदार हंगामा मचा हुआ है। विपक्ष सरकार के लिए नरम रुख अख्तियार करने के मूड में नजर नहीं आ रहा है। वहीं राज्यसभा में सभापति वेंकैया नायडू ने जब अमित शाह को अपने कल के बयान को खत्म करने के लिए कहा तो विपक्षी दलों ने हंगामा शुरू कर दिया।
एनआरसी पर गृहमंत्री राजनाथ सिंह भी आज राज्यसभा में 2 बजे जवाब देंगे।
राज्य सभा में एक वक्त ऐसा भी जब आया जब सभापति वेंकैया नायडू ने हंगामा न थमते देख कर झुझला कर कहा अब लोकतंत्र को भगवान ही बचा सकता है। इस के बाद सदन की कार्यवाही 10 मिनट के रोक दी गई।
इन दिनो संसद के दोनो सदनों में एनआरसी के मुददे पर हंगामें के कारण सदन की कार्यवाही बार बार बाधित हो रही है।
विपक्षी दल एनआरसी के मुददे पर संसद से सड़क तक की लड़ाई लड़ने को के मूड में हैं।
एनआरसी पर तरह तरह की बयानबाजियों से इन दिनों संसद की कार्यवाही प्रभावित हो रही है।