राहुल की अगुवाई में तेल कीमतों के विरोध में राजघाट से रामलीला मैदान तक विपक्ष ने निकाली मार्च
नई दिल्ली: कांग्रेस ने पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों और मंहगाई को लेकर भारत बंद बुलाया है। ऐसे में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की अगुवाई में पार्टी कार्यकर्ता राजघाट पहुंचे। बता दें, भारत बंद से पहले राहुल गांधी मानसरोवर की यात्रा पर गए हुए थे। यात्रा से लौटने के बाद राहुल भारत बंद का समर्थन करने के लिए सड़कों पर उतरे हैं।
यह भी पढ़ें: पेट्रोल-डीजल के रेट में लगातार हो रहा इजाफा, मुंबई में 88 रुपये के पार हो रही बिक्री
वहीं, राजघाट पहुंचकर राहुल ने सबसे पहले महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद उन्होंने कैलाश झील से लाए गए जल को बापू की समाधि पर चढ़ाया। बाद में मार्च की अगुवाई करते हुए राहुल कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं व विपक्ष के कई नेताओं संग राजघाट से महंगाई के खिलाफ मार्च पर निकालकर रामलीला मैदान तक पहुंचे।
आपको बता दें कि कांग्रेस द्वारा बुलाए गए भारत बंद को 20 से ज्यादा दलों का समर्थन हासिल है। ऐसी स्थिति में देश के अलग-अलग राज्यों में विपक्षी दल मोदी सरकार के खिलाफ विभिन्न मुद्दों को लेकर विरोध कर रहे हैं।