चिदंबरम-ममता ने केंद्र को घेरा, बोले- हमने कहा था, नोटबंदी से विकास दर प्रभावित होगी

Update: 2017-06-01 10:32 GMT
GDP ग्रोथ रेट पर चिदंबरम बोले- मैंने कहा था, नोटबंदी से विकास दर प्रभावित होगी

नई दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और यूपीए सरकार में पूर्व वित्त मंत्री पी.चिदंबरम ने गुरुवार (01 जून) को कहा, कि उनकी देश की अर्थव्यवस्था की धीमी विकास दर को लेकर की गई भविष्यवाणी सही थी। उन्होंने कहा, नोटबंदी ने इसे और भी बदतर बना दिया। पी. चिदंबरम ने ट्वीट कर कहा, मैंने कहा था नोटबंदी से देश की विकास दर 1 से 1.5 फीसदी प्रभावित होगी। अर्थव्यवस्था की रफ्तार जुलाई 2016 से धीमी पड़नी शुरू हो गई थी।'

वहीं, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने भी जीडीपी की दर में आई गिरावट को लेकर केंद्र की आलोचना की। कहा, कि 'नोटबंदी की वजह से उत्पादकता में भारी गिरावट की उनकी आशंका सच साबित हुई है।' उन्होंने फेसबुक पर लिखा, 'जब केंद्र सरकार ने नोटबंदी की घोषणा की थी, मैंने तभी इस पर चिंता जताई थी कि इससे देश में बड़े पैमाने पर रोजगार घटेगा। क्योंकि नोटबंदी के कारण उत्पादन प्रभावित होगा। मेरी आशंका सच साबित हुई है।'

ममता बनर्जी ने कहा, 'देश में बड़े पैमाने पर रोजगार घटे हैं और कृषि और असंगठित क्षेत्र बदहाल हालत में हैं। उन लोगों का इस पर क्या कहना है, जिन्होने देश को इस संकट में धकेला है।'

ये भी पढ़ें ...भारत अब नहीं रहा सबसे तेज बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था, नोटबंदी के कारण चीन ने पछाड़ा



अर्थव्यवस्था पर दिखाई दी नोटबंदी का असर

उन्होंने कहा, नोटबंदी की मार देश की अर्थव्यवस्था पर दिखाई दी है। मार्च 2017 में समाप्त चौथी तिमाही के दौरान सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) दर घटकर 6.1 फीसदी रही, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह 7 फीसदी थी।

ये भी पढ़ें ...GDP में गिरावट पर वित्त मंत्री जेटली बोले- दुनिया के स्लो डाउन का असर पड़ा

आधिकारिक सांख्यिकीविद् द्वारा बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले वित्त वर्ष में देश की जीडीपी बढ़कर 7.1 फीसदी रही है, जो 2015-16 के आठ फीसदी के मुकाबले कम है।



Tags:    

Similar News