घिर गया पाकः भारत ने कहा- आतंक से रिश्ता, अमेरिका ने भी पल्ला झाड़ा

Update: 2016-07-11 18:53 GMT

नई दिल्लीः 10 लाख के इनामी आतंकी बुरहान वानी की मौत पर आंसू बहाकर पाकिस्तान घिर गया है। भारत सरकार ने पहली बार साफ तौर पर कहा है कि इससे साबित हो गया है कि पाकिस्तान का आतंकवाद से रिश्ता है। वहीं, अमेरिका ने भारत का साथ देते हुए कहा है कि कश्मीर की घटनाएं भारत का आंतरिक मसला है। वहां जो हो रहा है, उस पर वह कुछ नहीं बोलेगा।

बता दें कि पाकिस्तानी पीएम नवाज शरीफ ने बुरहान की मौत पर दुख जताया था। वहीं, पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने भारतीय उच्चायुक्त को तलब कर कश्मीर में जारी बवाल पर चिंता जताई थी। इसके बाद विदेश मंत्रालय और गृह राज्य मंत्री किरेन रिजिजू ने सीधे पाकिस्तान को आड़े हाथ लिया था।

यह भी पढ़ें...बुरहान की मौत पर पाक PM शरीफ ने बहाए आंसू, हाफिज सईद ने बताया शहीद

किरेन रिजिजू ने क्या कहा?

-गृह राज्य मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान कश्मीर में मानवाधिकार उल्लंघन की बातें न करे।

-उन्होंने कहा कि अधिकृत कश्मीर (पीओके) में मानवाधिकार उल्लंघन के बारे में पाकिस्तान को चिंता करनी चाहिए।

-रिजिजू ने कहा कि कश्मीर भारत का आंतरिक मामला है।

विदेश मंत्रालय ने बताया आतंकियों से रिश्ता

-बुरहान की मौत पर आंसू बहाने वाले पाकिस्तान पर भारत ने पहली बार सीधा हमला बोला।

-विदेश मंत्रालय ने कहा कि इससे साबित होता है कि पाकिस्तान का आतंकवाद से रिश्ता है।

-विदेश मंत्रालय ने ये भी कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद फैलाने की नीति पर चल रहा है।

-पाकिस्तान को पड़ोसी देशों के आंतरिक मामलों में न बोलने की भी सलाह दी गई है।

अमेरिका ने दिया भारत का साथ

-पाकिस्तान को अमेरिका से भी जोरदार झटका लगा है।

-अमेरिकी विदेश विभाग ने कहा है कि कश्मीर की घटनाएं भारत का आंतरिक मसला है।

-विदेश विभाग ने कहा कि कश्मीर को लेकर मोदी सरकार से कोई बातचीत इसी वजह से नहीं की।

Tags:    

Similar News