Maharashtra News: INDIA ब्लॉक को जमीन निगल गई या हवा में बिखर गया, उद्धव की शिवसेना ने कांग्रेस से पूछा तीखा सवाल
Maharashtra News: विपक्षी दलों के गठबंधन पर कांग्रेस की चुप्पी को लेकर अब सवाल उठाए जा रहे हैं।;
Maharashtra News: कांग्रेस की ओर से हाल में गुजरात में पार्टी का अधिवेशन आयोजित किया गया था मगर इस दौरान पार्टी की ओर से विपक्षी दलों के गठबंधन इंडिया को लेकर कोई चर्चा नहीं की गई। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भी इस मुद्दे पर चुप्पी साधे रखी। विपक्षी दलों के गठबंधन पर कांग्रेस की चुप्पी को लेकर अब सवाल उठाए जा रहे हैं।
महाराष्ट्र में कांग्रेस के सहयोगी दल शिवसेना (यूबीटी) ने कांग्रेस की ओर से इस बाबत कोई चर्चा न किए जाने पर अफसोस जताया है। पार्टी के मुखपत्र ‘सामना’ के संपादकीय में कहा गया है कि आखिरकार विपक्षी गठबंधन इंडिया का क्या हुआ। क्या उसे जमीन निगल गई या वह हवा में बिखर गया? हालांकि पार्टी ने भाजपा का गढ़ माने जाने वाले गुजरात में जाकर अधिवेशन करने पर कांग्रेस और इसके नेता राहुल गांधी की जमकर तारीफ भी की है।
कांग्रेस की चुप्पी पर उद्धव गुट बिफरा
उद्धव ठाकरे की पार्टी की ओर से इंडिया गठबंधन की निष्क्रियता को लेकर पहले भी सवाल उठाए गए हैं। दिल्ली में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ने पर भी शिवसेना नेताओं की ओर से सवाल उठाए गए थे। पार्टी का कहना था कि इंडिया गठबंधन में शामिल दोनों दलों को इस मुद्दे को बातचीत के जरिए सुलझाना चाहिए था। अब सामना में लिखे गए संपादकीय में इंडिया गठबंधन को लेकर कांग्रेस की चुप्पी पर सवाल उठाए गए हैं।
उद्धव की शिवसेना का कहना है कि महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के दौरान तो गठबंधन को कामयाबी मिली थी मगर विधानसभा चुनाव के दौरान गठबंधन को करारा झटका लगा। इसके लिए कांग्रेस के भीतर के कुछ मुद्दे भी जिम्मेदार हैं। इस पर मंथन किया जाना चाहिए। उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा की अगुवाई में एनडीए को बड़ी सफलता मिली थी।
कांग्रेस को देना चाहिए था जवाब
शिवसेना (यूबीटी) ने कहा कि इस तरह के सवाल पूछे जाते हैं कि लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद आखिरकार इंडिया गठबंधन कहां है। कांग्रेस के गुजरात अधिवेशन के दौरान इस तरह के सवालों का जवाब दिया जाना चाहिए था। पार्टी ने सवाल किया कि आखिरकार विपक्षी गठबंधन इंडिया का क्या हुआ? क्या उसे जमीन निगल गई या वह हवा में बिखर गया? यह सबको पता चलना चाहिए कि वास्तव में क्या हुआ?
शिवसेना ने कहा कि यह बड़ा सवाल है और कांग्रेस अध्यक्ष की जिम्मेदारी है कि उन्हें इसका जवाब देना चाहिए। शिवसेना के उद्धव गुट ने कांग्रेस के गुजरात अधिवेशन के दौरान पार्टी के शीर्ष नेतृत्व की ओर से विपक्षी दलों के गठबंधन को लेकर कोई चर्चा न किए जाने पर अफसोस जताया है।
भाजपा के गढ़ में अधिवेशन पर राहुल की तारीफ
वैसे पार्टी की ओर से भाजपा के गढ़ में अधिवेशन करने पर कांग्रेस और राहुल गांधी की जमकर तारीफ भी की गई है। सामना के संपादकीय में राहुल गांधी की तारीफ करते हुए लिखा गया है कि उन्होंने भाजपा के गढ़ में घुसकर उसे मारा और गुजरात भाजपा राहुल का हमला देखती रह गई। राहुल गांधी ने गुजरात की धरती पर जाकर मोदी और शाह की नींद उड़ा दी है। उन्होंने पीएम मोदी पर तीखे हमले किए। सच्चाई यह है कि वे परिणाम की परवाह नहीं करते।
राहुल गांधी अपनी फौज लेकर गुजरात में दाखिल हुए और भविष्य की दिशा तय कर दी। कांग्रेस अधिवेशन ने पीएम मोदी की नींद उड़ा दी है। पार्टी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को उन्हीं की जमीन पर जाकर चुनौती देने की यह कोशिश काफी अच्छी है, लेकिन हमें यह भी सोचना होगा कि क्या इससे वाकई भारत में राजनीतिक क्रांति होगी?
कांग्रेस को और मेहनत करने की नसीहत
उद्धव गुट ने कहा पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान इंडिया गठबंधन ने पीएम मोदी को 240 पर रोक दिया और भाजपा अपने दम पर बहुमत नहीं हासिल कर सकी। वैसे शिवसेना ने कांग्रेस को अपने गढ़ वाले राज्यों में मेहनत करने की भी नसीहत दी है। पार्टी ने कहा कि जिस गुजरात की जमीन से कांग्रेस ने मोदी को चुनौती दी, उस राज्य में कांग्रेस को लोकसभा की एक भी सीट हासिल नहीं हो सकी।
उद्धव गुट की ओर से कांग्रेस को मध्य प्रदेश और आंध्र प्रदेश जैसे राज्यों में कड़ी मेहनत करने की नसीहत भी दी गई है। गुजरात अधिवेशन को लेकर उद्धव गुट की ओर से कही गई इन बातों पर अभी कांग्रेस की प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।