Ambedkar Jayanti: अंबेडकर को श्रद्धांजलि देने प्रेरणा स्थल पहुंची महामहिम मुर्मू, पीएम ने किया स्वागत, राहुल गांधी समेत सभी दिग्गज नेता मौजूद
Ambedkar Jayanti: संविधान के निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती पर श्रद्धांजलि देने के लिए राष्ट्रपति, पीएम और अन्य नेतागण मौजूद हैं।;
Ambedkar Jayanti: डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर रविवार को संसद परिसर स्थित प्रेरणा स्थल पर उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता एकत्रित हुए। श्रद्धांजिल के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे।
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी इस मौके पर डॉ. अंबेडकर को नमन किया। उन्होंने प्रेरणा स्थल पर पुष्प अर्पित कर संविधान निर्माता को श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, केंद्रीय मंत्री और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, कांग्रेस नेता और हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता सहित कई अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे। नेताओं ने बाबा साहेब के योगदान को याद करते हुए उन्हें सामाजिक न्याय, समानता और संविधान निर्माण में उनके अमूल्य योगदान के लिए श्रद्धांजलि अर्पित की। मौके पर सुरक्षाकर्मियों की कड़ी निगरानी के बीच कार्यक्रम शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ।
डॉ अंबेडकर की जयंती पर पीएम मोदी ने लिखा 'सभी देशवासियों की ओर से भारत रत्न पूज्य बाबासाहेब को उनकी जयंती पर कोटि-कोटि नमन। यह उन्हीं की प्रेरणा है कि देश आज सामाजिक न्याय के सपने को साकार करने में समर्पित भाव से जुटा हुआ है। उनके सिद्धांत एवं आदर्श आत्मनिर्भर और विकसित भारत के निर्माण को मजबूती और गति देने वाले हैं।'
वहीं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी बाबा भीमराव अंबेडकर ने श्रद्धांजलि दी। उन्होंने लिखा कि सर्वसमावेशी, सर्वहितग्राही, उत्कृष्ट लोकतांत्रिक मूल्यों से दीप्त, एक भारत-श्रेष्ठ भारत की भावना को समृद्ध करते भारतीय संविधान के शिल्पकार, बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर जी की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन! वे सच्चे अर्थों में 'भारत रत्न' एवं लोकतंत्र की जीवंत पाठशाला थे। समतामूलक एवं न्यायप्रिय समाज की स्थापना के लिए उनका संघर्ष हम सभी को अनंत काल तक प्रेरणा प्रदान करता रहेगा।