पाकिस्तान के संस्थापक जिन्ना की बेटी का निधन, न्यूयॉर्क में ली अंतिम सांस
पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना की बेटी दीना वाडिया ने गुरुवार को अपने न्यूयार्क स्थित घर में अंतिम सांस ली। वह 98 वर्ष की थीं।;
मुंबई : पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना की बेटी दीना वाडिया ने गुरुवार को अपने न्यूयार्क स्थित घर में अंतिम सांस ली। वह 98 वर्ष की थीं।
दीना ने अपने पिता की आपत्ति के बावजूद बॉम्बे के पारसी व्यापारी नेविल वाडिया से शादी की थी और बंटवारे के बाद भी भारत में ही रहने का फैसला किया था। वे अपने पीछे बेटी डायना एन. वाडिया, बेटे नुस्ली एन. वाडिया, पौत्र नेस और जेह वाडिया को छोड़ गईं हैं।
यह भी पढ़ें .... BYTES: योगी ने कहा- JNU में अगर पैदा हुए जिन्ना तो वहीं देंगे दफना
मोहम्मद अली जिन्ना की मौत के बाद वह पाकिस्तान गई थीं। इसके बाद 2004 में मुशर्रफ के दौर में उन्होंने पाक का दौरा किया था। दीना मोहम्मद अली जिन्ना की इकलौती बेटी थीं।
जिन्ना अपनी बेटी दीना से काफी प्यार करते थे, लेकिन जब दीना ने एक भारतीय पारसी नेविले वाडिया से प्यार और शादी की तो पिता-पुत्री के रिश्ते में कड़वाहट आ गई।
दीना का जन्म 15 अगस्त 1919 को हुआ था। दीना की मां रती जिन्ना भी पारसी थीं और उनके निधन के समय दीना महज दस साल की थीं।