पाकिस्तान ने उच्चायुक्त को बुलाया वापस, भारत पर तंग करने का आरोप
पाकिस्तान ने भारत से अपने हाई कमिश्नर सोहेल मेहमूद को गुरूवार को वापस बुला लिया। पाकिस्तान का आरोप है कि दिल्ली में उसके डिप्लोमेटिक स्टाफ को वहां की सरकार लगातार परेशान और धमका रही थी। शिकायत करने के बावजूद भारत ने इस पर कोई कदम
नई दिल्ली: पाकिस्तान ने भारत से अपने हाई कमिश्नर सोहेल मेहमूद को गुरूवार को वापस बुला लिया। पाकिस्तान का आरोप है कि दिल्ली में उसके डिप्लोमेटिक स्टाफ को वहां की सरकार लगातार परेशान और धमका रही थी। शिकायत करने के बावजूद भारत ने इस पर कोई कदम नहीं उठाया है। हालांकि, भारत ने उल्टा पाकिस्तान पर ही अपने अफसरों को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।
समाचार एजेंसी के मुताबिक, पाकिस्तान के विदेश विभाग के प्रवक्ता मुहम्मद फैसल ने कहा, दिल्ली में उसके अफसरों को धमकाया जा रहा था। इस गतिरोध पर चर्चा के लिए सोहेल मेहमूद को वापस बुलाया गया है।
पाकिस्तान के अपने अधिकारियों को वापस बुलाने की खबरों की भारत की ओर से कोई पुष्टि नहीं की गई है। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, विदेश विभाग का कहना है कि वह पाकिस्तान के आरोपों की जांच करेगा। भारत ने पाकिस्तान पर ही अपने अफसरों को परेशान करने का आरोप लगाया है।