रणवीर इलाहाबादिया और समय रैना की बढ़ी मुश्किलें, गुवाहाटी पुलिस ने लिया बड़ा एक्शन, दर्ज की FIR

स्टैंडअप कॉमेडियन समय रैना के शो "India’s Got Latent" को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। हाल ही में आए नए एपिसोड में रणवीर इलाहाबादिया, आशीष चंचलानी, जसप्रीत सिंह और अपूर्वा शामिल हुए थे। अब इन सभी के खिलाफ गुवाहाटी पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है।;

Newstrack :  Network
Update:2025-02-10 20:57 IST

FIR Registered against India's Got Latent panel (Photo: Social Media)

स्टैंडअप कॉमेडियन समय रैना के शो "India’s Got Latent" को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। हाल ही में आए नए एपिसोड में रणवीर इलाहाबादिया, आशीष चंचलानी, जसप्रीत सिंह और अपूर्वा शामिल हुए थे। अब इन सभी के खिलाफ गुवाहाटी पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है।

इन पर अभद्रता और अश्लील चर्चा को बढ़ावा देने का आरोप लगा है। गुवाहाटी क्राइम ब्रांच ने साइबर पुलिस स्टेशन में कई धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। इस मामले की जानकारी असम के मुख्यमंत्री ने X पर पोस्ट कर दी।

सीएम ने लिखा कि गुवाहाटी पुलिस ने कुछ प्रमुख यूट्यूबर्स और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है, जिन पर अभद्रता और अश्लीलता फैलाने का आरोप है। उन्होंने यह भी बताया कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की पहचान कर उचित कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच को और विस्तार से किया जाएगा और जल्द ही इस पर कड़ी कार्रवाई होगी।

Tags:    

Similar News