Hardoi Train Alert: प्रयाग जाने वाली ट्रेनें फुल, यात्रियों को वेटिंग तक नहीं उपलब्ध, कुंभ स्पेशल भी नहीं आ रही काम
Hardoi News Today: हरदोई से होकर प्रयागराज जाने वाली 14242 नौचंदी एक्सप्रेस में 11 फरवरी से लेकर 14 फरवरी तक द्वितीय श्रेणी के एसी श्रेणी में यात्रियों को वेटिंग तक उपलब्ध नहीं है।;
Hardoi News Today Passengers Kumbh Mela Trains Alert Seat Full Railway Station
Hardoi Train Alert: हरदोई से ट्रेन के माध्यम से प्रयागराज जाना अभी यात्रियों के लिए काफी बड़ी मुश्किल खड़ी कर रहा है। हरदोई से प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों में यात्रियों को एक और जहां लंबी वेटिंग मिल रही है वहीं कुछ ट्रेनों के द्वितीय एसी तृतीय ऐसी और शयनयान श्रेणी में यात्रियों को वेटिंग तक उपलब्ध नहीं है। रेल यात्रियों को एक सप्ताह तक ट्रेनों में नो रूम और लंबी वेटिंग का सामना करना पड़ रहा है। हरदोई से होकर प्रयागराज के लिए महज तीन ट्रेन संचालित होती हैं जिसमे से एक ट्रेन साप्ताहिक है जबकि रेल प्रशासन की ओर से दो जोड़ी कुंभ स्पेशल ट्रेनों को अलग-अलग तिथियां पर संचालित किया है। रेल प्रशासन की ओर से संचालित की गई कुंभ स्पेशल ट्रेनों में भी यात्रियों को सीट उपलब्ध नहीं है।कुंभ स्पेशल ट्रेनों में यात्रियों से अधिक किराया भी लिया जा रहा है लेकिन फिर भी यात्रियों को स्पेशल ट्रेनों में सीट उपलब्ध नहीं मिल रही है। ऐसे में लगातार ट्रेनों में बढ़ रही यात्रियों की संख्या को देखते हुए रेल प्रशासन ने हरदोई से होकर जाने वाली कुंभ स्पेशल ट्रेनों का ठहराव हरदोई में देने के निर्देश जारी कर दिए हैं। अब तक कई कुंभ स्पेशल ट्रेन ऐसी हैं जिनका ठहराव हरदोई में नहीं था लेकिन अब उन सभी ट्रेनों का ठहराव हरदोई में भी दे दिया गया है। इसके साथ ही रेल प्रशासन ने हरदोई से होकर जाने के लिए दो जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का संचालन करने के निर्देश जारी किए हैं।
इन ट्रेनों में है लंबी वेटिंग और नो रूम
हरदोई से होकर प्रयागराज जाने वाली 14242 नौचंदी एक्सप्रेस में 11 फरवरी से लेकर 14 फरवरी तक द्वितीय श्रेणी के एसी श्रेणी में यात्रियों को वेटिंग तक उपलब्ध नहीं है। जबकि तृतीय एसी श्रेणी में भी यात्रियों को 11 फरवरी से लेकर 14 फरवरी तक वेटिंग उपलब्ध नहीं है यही हाल शयनयान श्रेणी का भी है इसमें भी यात्रियों को 11 फरवरी से 14 फरवरी तक वेटिंग उपलब्ध नहीं है।रेल यात्रियों को हरदोई से होकर प्रयागराज जाने वाली 14308 मुगलसराय एक्सप्रेस के द्वितीय श्रेणी एसी में 11 फरवरी से 16 फरवरी तक 21 से लेकर 46 वेटिंग तक मिल रही है तृतीय श्रेणी एसी में रेल यात्रियों को 44 वेटिंग से लेकर 84 वेटिंग तक का सामना करना पड़ रहा है जबकि शयनयान श्रेणी में रेल यात्रियों को 160 से लेकर 225 वेटिंग तक मिल रही है। प्रयागराज जाने के लिए यात्रियों को हरदोई से होकर जाने वाली 15076 त्रिवेणी एक्सप्रेस में द्वितीय श्रेणी एसी में 13 फरवरी को 22 वेटिंग 16 फ़रवरी को 37 और 20 फ़रवरी को 26 वेटिंग मिल रही है जबकि तृतीय श्रेणी एसी इकोनामी कोच में यात्रियों को 13 फरवरी को 60 वेटिंग 16 फरवरी को 99 वेटिंग 20 फरवरी को 57 वेटिंग मिल रही है,शयनयान श्रेणी में यात्रियों को 13 फरवरी को 129, 16 फरवरी को 190 और 20 फरवरी को 120 वेटिंग का सामना करना पड़ रहा है।
यह चली है कुंभ स्पेशल
रेल प्रशासन की ओर से हरदोई से होकर प्रयागराज जाने के लिए 04016 और 04015 दिल्ली फाफामऊ दिल्ली कुंभ स्पेशल का संचालन करने के निर्देश जारी किए हैं।04016 दिल्ली से रात 11:25 पर चलकर हरदोई सुबह 7:38 पर पहुंचेगी यह ट्रेन फाफामऊ दोपहर 2:15 पर पहुंचेगी इस ट्रेन का संचालन 9 व 12 फरवरी को करने के निर्देश जारी हुए हैं 04015 फाफामऊ से चलकर दिल्ली जाने वाली कुंभ स्पेशल 10 व 13 फरवरी को संचालित की जाएगी यह ट्रेन फाफामऊ से रात 11:30 पर चलकर हरदोई सुबह 5:13 पर पहुंचेगी।इसके साथ ही रेल प्रशासन की ओर से 04018 और 04017 कुंभ स्पेशल का संचालन किया गया है।
यह ट्रेन दिल्ली फाफामऊ के बीच संचालित की जाएगी। 04018 दिल्ली से चलकर फाफामऊ जाने वाली कुंभ स्पेशल रात 11:25 पर संचालित होगी यह ट्रेन सुबह 7:38 पर हरदोई पहुंचेगी और दोपहर 2:15 पर फाफामऊ स्टेशन पर पहुंचेगी,अप में 04017 फाफामऊ से चलकर दिल्ली जाने वाली कुंभ स्पेशल फाफामऊ से रात 11:30 पर संचालित होकर सुबह 5:13 पर हरदोई रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी।रेल प्रशासन की ओर से 04020 व 04019 दिल्ली फाफामऊ दिल्ली कुंभ स्पेशल का संचालन करने के निर्देश जारी किए हैं। यह ट्रेन एक फेरा लगाएगी। 04020 दिल्ली से चलकर फाफामऊ जाने के लिए रात 11:25 पर दिल्ली से संचालित होकर सुबह 7:38 पर हरदोई पहुंचेगी जबकि दोपहर 2:15 पर यह ट्रेन फाफामऊ स्टेशन पर प्रस्थान करेगी, अप में फाफामऊ से चलकर दिल्ली जाने के लिए कुंभ स्पेशल ट्रेन रात 11:30 पर प्रस्थान करेगी यह ट्रेन हरदोई रेलवे स्टेशन पर सुबह 5:13 पर पहुंचेगी।रेल प्रशासन की ओर से ट्रेनों के बढ़ाए गए फेरों से यात्रियों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है वही रेल यात्रियों की मांग है कि स्पेशल ट्रेनों के अतिरिक्त रेगुलर ट्रेनों में भी कोच को बढ़ाया जाए जिससे यात्री कम किराए में यात्रा कर पाए