रैना के ससुराल की पंचायत का फरमान, सगोत्र में शादी पर पड़ेंगे 100 जूते

Update:2016-06-30 02:18 IST

बागपतः यहां के बामनौली गांव की एक खाप पंचायत के तुगलकी फरमान से लोग हैरत में हैं। फरमान ये है कि अगर इलाके में किसी ने अपने ही गोत्र में शादी की, तो उसे 100 जूते मारे जाएंगे। फिर गांव तो क्या बागपत जिले में भी उन्हें नहीं रहने दिया जाएगा। बता दें कि बामनौली गांव में ही क्रिकेटर सुरेश रैना की भी ससुराल है। इस वजह से बामनौली को हाई प्रोफाइल माना जाता है।

पंचायत ने इसके साथ ही ये भी फरमान सुनाया है कि अगर गन्ना बकाए का जल्दी ही भुगतान किसानों को नहीं किया गया, तो अगले साल विधानसभा चुनाव का बहिष्कार होगा और किसी भी पार्टी के नेता को गांव में घुसने नहीं दिया जाएगा।

पंचायत ने और क्या कहा?

-टीवी, मोबाइल और वाट्सएप की वजह से एक ही गोत्र में शादियां हो रही हैं।

-लड़के-लड़की के घरवाले और गुरु बच्चों को अच्छे संस्कार नहीं दे पा रहे हैं।

-एक ही गोत्र में शादी करने पर लड़के के सिर पर 100 जूते मारे जाएंगे।

नेताओं के खिलाफ भी फरमान

-चीनी मिलों से गन्ना बकाए का जल्दी भुगतान कराने को कहा।

-नेता अगर भुगतान नहीं कराएंगे तो गांव में घुसने नहीं देंगे।

-चुनाव बहिष्कार के लिए हर गांव में जाकर जन जागरण करने का भी एलान किया।

Tags:    

Similar News