नई दिल्ली: संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन संसद 'गर्म' शुरुआत देखने को मिली। विपक्ष ने शुक्रवार (15 दिसंबर) को राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होते ही पूर्व पीएम मनमोहन सिंह पर पीएम मोदी की टिप्पणी को लेकर हंगामा किया। कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी सदस्यों ने पीएम मोदी से माफी की मांग जारी रखी। हंगामे के चलते राज्यसभा की कार्यवाही को पहले 12 बजे तक और फिर दोपहर 2.30 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया।
बता दें, कि संसद का शीतकालीन 15 दिसंबर से 5 जनवरी तक चलेगा। यह सत्र मात्र 22 दिनों का होगा। अगर छुट्टियों को हटा दें, तो संसद सत्र मात्र 14 दिनों तक ही चलेगा। कांग्रेस ने मनमोहन सिंह के मुद्दे पर नोटिस दिया है। कांग्रेस नरेंद्र मोदी द्वारा पूर्व पीएम पर की गई टिप्पणी पर माफी की मांग कर सकती है।
'सकारात्मक बहस हो'
सत्र शुरू होने से पहले पीएम मोदी ने कहा, कि 'आम तौर पर दिवाली के साथ ठंड का मौसम भी बदल जाता है। लेकिन ग्लोबल वार्मिंग के कारण ठंड में कमी है। बावजूद इसके शीतकालीन सत्र शुरू हो रहा है। यह सत्र 2017 में शुरू होकर अगले साल 2018 तक चलेगा। इसमें कई महत्वपूर्ण कामकाज होंगे, जो दूरगामी प्रभाव डालेंगे।' पीएम बोले, 'सदन में अच्छी, सकारात्मक बहस हो। ऐसे बहस ही देश के लिए अधिक कारगर साबित होगी। सर्वदलीय बैठक में भी यही बात हुई है। आशा करता हूं कि सकारात्मक रूप से सदन चलेगा।'
पूरे सत्र में हंगामे के आसार
शीतकालीन सत्र से पहले गुरुवार (14 दिसंबर) को बुलाए जाने वाली सर्वदलीय बैठक में विपक्ष ने अपना इरादा साफ कर दिया था। इसलिए इस पूरे सत्र में हंगामे के आसार ज्यादा हैं और काम के कम। उम्मीद जताई जा रही है कि शुक्रवार को लोकसभा की कार्यवाही टीएमसी सांसद सुल्तान अहमद को श्रद्धांजलि देकर स्थगित हो सकती है।