महंगाई का डबल डोज, पेट्रोल 2.58 और डीजल 2.26 रुपए प्रति लीटर महंगा

Update: 2016-05-31 18:58 GMT

नई दिल्लीः सर्विस टैक्स बढ़ाने से आम आदमी की जेब पर बोझ तो पड़ ही गया है, मंगलवार आधी रात को पेट्रोलियम कंपनियों ने भी उसे और झटका देने में कसर नहीं छोड़ी। पेट्रोल और डीजल की कीमतें फिर बढ़ गई हैं। अब पेट्रोल 2 रुपए 58 पैसे प्रति लीटर और डीजल 2 रुपए 26 पैसे प्रति लीटर महंगा मिलेगा। यानी आम लोगों को महंगाई का डबल डोज मिल गया है।

यह भी पढ़ें...आज से हर सेवा महंगी, SBI और PNB भी कई सर्विस का वसूलेंगे ज्यादा पैसा

लगातार हो रही है कीमतों में बढ़ोतरी

-पेट्रोल की कीमत में लगातार पांचवीं बार बढ़ोतरी की गई है।

-डीजल की कीमत पिछले छह बार से लगातार बढ़ रही है।

-बीती 16 मई को पेट्रोल 83 पैसे और डीजल 1 रुपए 26 पैसे महंगा हुआ था।

-30 अप्रैल को पेट्रोल 1 रुपए 6 पैसे, डीजल 2 रुपए 94 पैसे महंगा किया गया था।

-4 अप्रैल को पेट्रोल 2 रुपए 19 पैसे और डीजल 98 पैसे महंगा हुआ था।

और कब बढ़ी कीमत?

-बीती 16 मार्च को पेट्रोल में 3 रुपए 7 पैसे, डीजल में 1 रुपए 90 पैसे का इजाफा किया गया था।

-17 फरवरी को पेट्रोल 32 पैसे सस्ता हुआ था, जबकि डीजल 28 पैसे महंगा हो गया था।

कीमत बढ़ाने की वजह क्या?

-पेट्रोलियम कंपनियों ने कीमत बढ़ाने के पीछे कच्चे तेल की कीमत बढ़ने की दलील दी।

-डॉलर के मुकाबले कमजोर रुपए की वजह से भी पेट्रोल-डीजल की कीमत बढ़ी।

Tags:    

Similar News