सांप्रदायिक आग में जलने से बचा पीलीभीत, दरगाह में 3 नशेड़ियों ने की तोड़-फोड़
पीलीभीत: पूरा पश्चिमी उत्तर प्रदेश सांप्रदायिक आग में जल रहा है। ऐसे में कुछ अराजक तत्वों ने पीलीभीत में भी आग में घी डालने का काम किया। नगर के शांतिपूर्ण वातावरण को बिगाड़ने के क्रम में दरगाह पर शनिवार की रात पत्थरबाजी की गई। पुलिस ने तीन नशेड़ियों को गिरफ्तार कर मामले को शांत कर दिया। घटना पर आक्रोशित लोगों ने समझदारी दिखाते हुए मामले को निपटा लिया।
क्या है पूरा मामला
-घटना नगर के कोतवाली क्षेत्र की है।
-शनिवार को देर रात उस समय हड़कंप मच गया, जब अचानक कुछ शराबी युवकों ने मोहल्ला भूरे खां में दरगाह हशमतनगर में तोड़-फोड़ कर दी।
-इस पत्थरबाजी में दरगाह के शीशे और दरवाजे को हानि पंहुची।
-असामाजिक तत्वों ने धार्मिक नारे भी लगाए।
-शोर-शराबा सुनकर कुछ लोग भी मौके पर पहुंच गए।
-आरोप है कि शराबी युवकों ने उनसे भी मारपीट की और भाग गए।
-धीरे-धीरे घटना स्थल पर भारी भीड़ जमा होने लगी।
नाराज हुए स्थानीय लोग
-तनाव की आशंका के बीच आला अधिकारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे।
-इस घटना से स्थानीय लोग काफी आक्रोशित थे।
-उन्होंने शांति से पुलिस को पूरी घटना बताई।
-सभ्रान्त नागरिकों ने मौके पर एकत्र आक्रोशित युवाओं को समझाया।
-पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए तीन आरोपी युवकों को हिरासत में लिया।
क्या है पुलिस का कहना
-अपर पुलिस अधीक्षक रोहित मिश्र ने बताया कि पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।
-उन पर मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
-कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।