पीयूष गोयल बोले- रेलवे एक साल में पैदा कर सकता है 10 लाख नौकरियां

Update: 2017-10-05 20:57 GMT
पीयूष गोयल बोले- रेलवे एक साल में पैदा कर सकता है 10 लाख नौकरियां

नई दिल्ली: नव नियुक्त रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है, कि देश में रेलवे के पारिस्थितकी तंत्र से जुड़े सभी क्षेत्र में कामकाज से एक साल के भीतर 10 लाख रोजगार के अवसर पैदा हो सकते हैं। ये बातें उन्होंने गुरुवार (05 अक्टूबर) को विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) के भारत आर्थिक सम्मेलन को संबोधित करते हुए कही।

गोयल बोले, 'रियल एस्टेट संपत्तियों के मौद्रिकरण और मौजूदा निवेश योजनाओं को रफ्तार देने से रेलवे और इसके आसपास के पारिस्थितिकी तंत्र में रोजगार के काफी अवसर पैदा होंगे। उन्होंने कहा, मेरा खुद का मानना है कि बेशक ये रेलवे में सीधी नौकरियां नहीं होंगी, लेकिन लोगों को जोड़कर और पारिस्थितिकी तंत्र के विभिन्न क्षेत्रों में काम कर एक साल में कम से कम 10 लाख रोजगार के अवसर सृजित किए जा सकते हैं।'

ये भी पढ़ें ...Good News: ई-टिकट पर मार्च 2018 तक कोई सर्विस चार्ज नहीं लेगा रेलवे

यहां इतने रोजगार का होगा सृजन

रेल मंत्री ने कहा, कि 'सरकार रेलवे ट्रैक और सुरक्षा रखरखाव कार्यक्रम पर आक्रामक तरीके से आगे बढ़ रही है। इनसे दो लाख रोजगार के अवसर पैदा किए जा सकते हैं।' उन्होंने कहा, 'यदि मैं पाइपलाइन के निवेश को देखूं और उसे क्रियाशील करूं, तो इससे मौजूदा परियोजनाओं में 2-2.5 लाख रोजगार पैदा किए जा सकते हैं।'

ये भी पढ़ें ...स्काउट और गाइड कोटे से साउथ ईस्टर्न रेलवे में भर्तियां, इन पदों पर हैं नौकरी के अवसर

बदलाव की बारी अब रेलवे की

पीयूष गोयल ने कहा, 'भारत में निवेश की अपार संभावनाएं हैं। बशर्ते कि लोगों की मानसिकता बदले। कोयला क्षेत्र में यह बदलाव आया है। अब रेलवे की बारी है। उन्होंने कहा, गत वर्षों में योग, आयुर्वेद, क्रिकेट या बॉलीवुड इस बदलाव की कहानी कहते हैं।'

ये भी पढ़ें ...स्वच्छ भारत ! PM मोदी के सपने को साकार करने में जुटा इंडियन रेलवे

'ब्रांड भारत' का निर्माण हो रहा

गोयल ने कहा, 'ब्रांड भारत का निर्माण हो रहा है। दुनिया अब भारत की पहचान ऐसे देश के रूप में करती है, जो ईमानदारी से अपने वादे को पूरा करता है।' बड़ी संरचनाएं कमजोर आधार पर तैयार नहीं होती। इसलिए भारत को वैश्विक चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार होना होगा। साथ ही विकास की ऐसी रूपरेखा तैयार करनी होगी, जिससे दशकों तक संपन्नता सुनिश्चित हो सके।'

Tags:    

Similar News