मोदी ने किए लिंगराज मंदिर के दर्शन, कहा- आने वाली पीढ़ी को वीरों का योगदान बताना जरूरी

Update:2017-04-16 11:32 IST

भुवनेश्वर: पीएम नरेंद्र मोदी रविवार को लिंगराज मंदिर पहुंचे। उनके पहुंचते ही मंदिर में मोदी-मोदी के नारे लगने लगे। उन्होंने भगवान का आशीर्वाद लिया। लिंगराज मंदिर जाने से पहले उन्होंने ओडिशा विद्रोह में शामिल रहे फ्रीडम फाइटर्स के परिजन का सम्मान किया।

पीएम मोदी ने कहा कि आने वाली पीढ़ी को वीरों के योगदान को बताना जरूरी है। उन्होंने लोगों के साथ फोटो भी खिंचवाई। पीएम मोदी बीजेपी नेशनल एग्जीक्यूटिव की मीटिंग में हिस्सा लेने शनिवार को ओडिशा पहुंचे थे।

मंदिर में पीएम मोदी ने करीब 25 मिनट बिताए। उन्होंने मंदिर में मौजूद देवी-देवताओं को फूल, दूध और बेलपत्र चढ़ाया। साथ ही मोदी ने पूरे मंदिर परिसर का भी चक्कर काटा और इसके इतिहास के बारे में जानकारी ली। मंदिर से जाने से पहले मोदी ने यहां वीवीआईपी विजिटर रजिस्टर में भी साइन किए।

नीचे देखिए, कुछ और फोटोज...

Similar News